Credit Cards

Supreme Power Equipment IPO: शेयर बाजार में जबर्दस्त शुरुआत, 51% प्रीमियम पर लिस्टिंग; लगा अपर सर्किट

Supreme Power Equipment IPO: सुप्रीम पावर इक्विपमेंट 1994 में इनकॉरपोरेट हुई। कंपनी कई तरह के ट्रांसफॉर्मर्स की मैन्युफैक्चरिंग, अपग्रेडिंग और रिनोवेशन से जुड़ी है। सुप्रीम पावर इक्विपमेंट का 31 जुलाई 2023 तक रेवेन्यू 39.27 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 5 करोड़ रुपये था। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी थिरुमाझीसाई, थिरुवल्लूर चेन्नई में है

अपडेटेड Dec 29, 2023 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement

Supreme Power Equipment IPO: ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लिमिटेड के शेयर 29 दिसंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो गए। शेयरों की लिस्टिंग 98 रुपये की कीमत पर हुई, जो कंपनी के आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से करीब 51 प्रतिशत ज्यादा है। इतना ही नहीं पलक झपकते ही शेयर ने लिस्टिंग प्राइस से 5 प्रतिशत की बढ़त देखी और 102.90 रुपये की कीमत पर अपर सर्किट लग गया। सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लिमिटेड का IPO 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच खुला था।

सुप्रीम पावर इक्विपमेंट 1994 में इनकॉरपोरेट हुई। कंपनी कई तरह के ट्रांसफॉर्मर्स की मैन्युफैक्चरिंग, अपग्रेडिंग और रिनोवेशन से जुड़ी है। इसके प्रोडेक्ट पोर्टफोलियो में पावर ट्रांसफॉर्मर, जेनरेटर ट्रांसफॉर्मर, विंडमिल ट्रांसफॉर्मर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर, सोलर ट्रांसफॉर्मर, एनर्जी एफिशिएंट ट्रांसफॉर्मर, कनवर्टर्स और रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं।

कितना सब्सक्राइब हुआ था सुप्रीम पावर इक्विपमेंट IPO


यह 46.67 करोड़ रुपये का IPO था, जिसके लिए प्राइस बैंड 61 से 65 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। IPO में 71.8 लाख नए शेयर जारी किए गए। IPO 262.60 गुना के शानदार सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 264.48 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 88.98 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 489.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Indifra Limited IPO listing: 11% के प्रीमियम पर लिस्ट होने के तुरंत बाद शेयर ढहा, लगा लोअर सर्किट

कितनी मजबूत है सुप्रीम पावर इक्विपमेंट

सुप्रीम पावर इक्विपमेंट का 31 जुलाई 2023 तक रेवेन्यू 39.27 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 5 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रमोटर वी राजमोहन और केवी प्रदीप कुमार हैं। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी थिरुमाझीसाई, थिरुवल्लूर चेन्नई में है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।