Indigo Block Deal: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी- इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड में गुरुवार को बड़ी ब्लॉक डील हुई। इससे कंपनी के स्टॉक 5% तक गिर गए।
Indigo Block Deal: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी- इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड में गुरुवार को बड़ी ब्लॉक डील हुई। इससे कंपनी के स्टॉक 5% तक गिर गए।
बड़ी हिस्सेदारी की बिक्री
इंडिगो में मार्केट खुलते ही 2.35% इक्विटी के बराबर 91 लाख शेयर बेचे गए। ये शेयर औसतन ₹5,838 प्रति शेयर की कीमत पर ट्रेड हुए, जिससे कुल डील का मूल्य ₹5,135.5 करोड़ तक पहुंच गया।
पहले यह डील 3.1% हिस्सेदारी यानी ₹7,027 करोड़ की बताई जा रही थी। लेकिन, ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, असल में 2.2% इक्विटी का सौदा हुआ। यानी डील का आकार छोटा किया गया।
किसने बेचे शेयर?
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रांजैक्शन में राकेश गंगवाल और चिंगरपू फैमिली ट्रस्ट विक्रेता हो सकते हैं। इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद गंगवाल और ट्रस्ट के पास कंपनी में 4.7% हिस्सेदारी रह जाएगी, जबकि राहुल भाटिया और इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 35.73% होगी।
शेयर प्राइस पर असर
इंडिगो के शेयर गुरुवार को 5.22% की गिरावट के साथ ₹5,734.00 पर बंद हुए। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक 6.57%यह स्टॉक पिछले 6 महीने में 28.07% और 1 साल में 17.99% बढ़ा है। कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक इसने 25% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
इंडिगो का बिजनेस क्या है?
इंडिगो (InterGlobe Aviation Ltd.) भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर लो-कॉस्ट कैरियर मॉडल के जरिए सेवाएं देती है। इसका बिजनेस मुख्य रूप से सस्ते किराए, समय पर उड़ानें और हाई फ्लाइट फ्रीक्वेंसी पर आधारित है।
कंपनी का रेवेन्यू टिकट बिक्री, कार्गो सर्विसेज, ऐड-ऑन सर्विसेज (जैसे सीट चयन, भोजन, एक्स्ट्रा बैगेज) और कुछ अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों से आता है। इंडिगो का फोकस कम लागत में ज्यादा ऑपरेशन करके पैसेंजर वॉल्यूम और मार्केट शेयर बनाए रखना है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।