Credit Cards

Indigo Shares: पाकिस्तान के इस ऐलान से गिर गया इंडिगो का शेयर, 5% से अधिक टूटा भाव

Indigo Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार 25 अप्रैल को कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक टूटकर 7.46 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में टेलीकॉम कंपनी के लगभग 103 करोड़ शेयरों को लेनदेन हुआ

अपडेटेड Apr 25, 2025 पर 3:34 PM
Story continues below Advertisement
Indigo Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 59.06 लाख छोटे निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ है

Indigo Shares: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार 25 अप्रैल को इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 5.5% तक लुढ़क कर 5,234 रुपये के भाव पर आ गए। जबकि कुछ ही दिन पहले इसने 5,649 रुपये का ऑलटाइम हाई छूआ था। यह गिरावट तब देखने को मिली जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने का ऐलान किया। इस फैसले का सीधा असर इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

किन रूट्स पर पड़ा असर?

इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को बंद करने के कारण दिल्ली, अमृतसर, जयपुर, लखनऊ और वाराणसी जैसे शहरों से उड़ान भरने वाली उसकी कुछ इंटरनेशनल फ्लाइंट्स को अह लंबे रूट से जाना पड़ेगा।

इंडिगो ने कहा, "पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद होने के कारण हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हमारी टीमें यात्रियों की मदद के लिए सभी विकल्पों पर काम कर रही हैं।"


2019 जैसा दोहराव?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। यह घटना 2019 के पुलवामा हमले के बाद की याद दिला रही है, जब पाकिस्तान ने भारत के लिए चार महीने से अधिक समय तक एयरस्पेस बंद रखा था। उस समय की संसद में दिए गए एक लिखित उत्तर में तत्कालीन विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया था कि भारतीय एयरलाइनों को इससे लगभग 540 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

इंडिगो का अंतरराष्ट्रीय विस्तार

अप्रैल 2025 तक इंडिगो की उड़ानें 80 से अधिक अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशंश तक फैली हैं, जिनमें यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं। इनमें सीधी उड़ानों के अलावा कोडशेयर कनेक्शन भी शामिल हैं।

एनालिस्ट्स की राय

InterGlobe Aviation के शेयर को कवर करने वाले 23 एनालिस्ट्स में से 19 ने इसके शेयर को "Buy" रेटिंग दी है। वहीं 2-2 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को "Hold" और "Sell" की रेटिंग दी है। हालांकि आज की गिरावट से निवेशकों में चिंता जरूर बढ़ी है।

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea के शेयरों में बड़ी डील, 10 ट्रांजैक्शन में बेचे गए ₹823 करोड़ के शेयर, भाव 5% टूटा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।