लगातार 6 दिनों से उड़ान भर Indigo का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- अगले 90 दिन शानदार, ₹5200 तक जा सकता है भाव

InterGlobe Aviation Shares: इंडिगो एयरलाइन चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन के शेयरों में आज 24 फरवरी को लगातार छठवें दिन उड़ान जारी रही। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयरों का भाव 7 फीसदी तक उछलकर 4,543 रुपये पर पहुंच गया। इस बीच ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने कहा है कि यह स्टॉक अगले तीन महीने यानी करीब 90 दिनों के लिए काफी पॉटजिटिव दिख रहा है

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
Interglobe Aviation Stocks: दिसंबर तिमाही में इंडिगो का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 2,449 करोड़ रुपये रहा

InterGlobe Aviation Shares: इंडिगो एयरलाइन चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन के शेयरों में आज 24 फरवरी को लगातार छठवें दिन उड़ान जारी रही। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयरों का भाव 7 फीसदी तक उछलकर 4,543 रुपये पर पहुंच गया। इस बीच ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने कहा है कि यह स्टॉक अगले तीन महीने यानी करीब 90 दिनों के लिए काफी पॉटजिटिव दिख रहा है। सिटी ने इस स्टॉक को अपने 90-दिनों की पॉजिटिव कैटेलिस्ट सूची में डाल दिया है। साथ ही उसने इस स्टॉक पर अपनी "buy" की रेटिंग दोहराई है और इसके टारगेट प्राइस को 5100 रुपये से बढ़ाकर 5200 रुपये कर दिया है।

सिटी के एनालिस्ट्स ने कहा कि हवाई यातायात की बढ़ती मांग और मजबूत मार्केट शेयर के चलते इंडिगो की ग्रोथ में मजबूती देखी जा रही है। महाकुंभ के कारण उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की बढी संख्या ने मांग को बढ़ाने में काफी योगदान दिया है।

सिटी ने कहा कि मार्च तिमाही को आमतौर पर एयरलाइन कंपनियों के लिए कमजोर तिमाही माना जाता है। लेकिन उसे इसे बार मार्च तिमाही में पैसेंसर लोड फैक्टर्स (PLFs) में उछाल की उम्मीद है, जिसके चलते इंडिगो की रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रह सकती है।


इससे पहले हालिया दिसंबर तिमाही में इंडिगो का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 2,449 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 14 फीसदी बढ़कर 22,111 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने बताया कि उसे 'अवेलेबल सीट किलोमीटर (ASK)' में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी और 'रेवेन्यू पैसेंजर किलोमीटर (RPK)' में 13.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी से अपना रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली। यह कंपनी की पैसेंजर और विस्तारित क्षमता को दिखाती है।

हालांकि इस दौरान कंपनी के लागत में भी इजाफा देखने को मिला। कंपनी का कास्ट प्रति अवेलेबल सीट किलोमीटर (CASK) 23.1 फीसदी बढ़कर 3.25 रुपये पहुंच गया। इसमें अभी फ्यूल का खर्च शामिल नहीं है। इस बढ़ोतरी के कारण कंपनी के मार्जिन पर दबाव पड़ा है।

सिटी के अलावा ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी एयरलाइन के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाया। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर का भाव 5,100 रुपये से बढ़ाकर 5,260 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि जहां बाकी एयरलाइन कंपनियों मुश्किलों से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ इंडिगो मजबूती से आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- Vodafone Idea का शेयर क्या 5 रुपये पर आ जाएगा? जानिए मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में क्या बताया है

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।