Credit Cards

Indigo Paints में आधे से अधिक हिस्सेदारी बेचेगी Peak XV, ब्लॉक डील के लिए यह भाव हुआ फिक्स

Indigo Paints Share Price: इंडिगो पेंट्स में Peak XV की हिस्सेदारी कई वर्षों से है और अब यह इंडिगो पेंट्स में अपनी आधे से अधिक हिस्सेदारी बेचने वाली है। यह बिक्री ब्लॉक डील के तहत होगी और बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस भी फिक्स हो गया है। पिछले एक से डेढ़ साल में इसने कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेची है

अपडेटेड Sep 06, 2024 पर 7:43 AM
Story continues below Advertisement
Indigo Paints Share Price: इंडिगो पेंट्स में Peak XV Partners Investments (पूर्व नाम सिकोइया इंडिया) ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील लॉन्च किया है। (File Photo- Pexels)

Indigo Paints Share Price: इंडिगो पेंट्स के शेयरों में आज बड़ी हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि Peak XV Partners Investments (पूर्व नाम सिकोइया इंडिया) इसमें अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील लॉन्च किया है। इसकी योजना कुछ हिस्सेदारी बेचकर 750-800 करोड़ रुपये जुटाने की है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक इंडिगो पेंट्स में उनकी हिस्सेदारी लंबे समय है और अब वे करीब 11 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के तहत बेचना चाहते हैं। एक्सचेंज पर मौजूद डेटा के मुताबिक अभी उनकी इंडिगो पेंट्स में 25.23 फीसदी हिस्सेदारी है।

शेयरों की बात करें तो फिलहाल BSE पर यह 1539.40 रुपये के भाव (5 सितंबर का क्लोजिंग प्राइस) पर है। इस साल इसके शेयर 3 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। पिछले साल 11 सितंबर 2023 को यह एक साल के हाई 1,603.50 रुपये पर था और इस लेवल से यह 6 महीने में 21.85 फीसदी टूटकर 28 मार्च 2024 को एक साल के निचले स्तर 1,253.15 रुपये पर आ गया। इस निचले स्तर से अब तक यह 22.84 फीसदी रिकवर हो चुका है।

Indigo Paints की ब्लॉक डील के लिए क्या है फ्लोर प्राइस


इंडिगो पेंट्स की करीब 11 फीसदी होल्डिंग की ब्लॉक डील के तहत शेयरों का लेन-देन होने वाला है। मनीकंट्रोल को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इस ब्लॉक डील के लिए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस 1,470 रुपये है। यह 5 सितंबर के क्लोजिंग प्राइस से 4.51 फीसदी डिस्काउंट पर है। इस ब्लॉक डील के लिए जेफरजी इनवेस्टमेंट बैंक है।

Peak XV ने डेढ़ साल में कई कंपनियों में हल्की की हिस्सेदारी

इंडिगो पेंट्स में Peak XV की हिस्सेदारी कई वर्षों से है और अब यह अपनी आधे से अधिक हिस्सेदारी बेचने वाली है। यह बिक्री ब्लॉक डील के तहत होगी और बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस भी फिक्स हो गया है। पिछले एक से डेढ़ साल में इसने कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेची है जैसे कि गो फैशन, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस और अप्टुस वैल्यू हाउसिंग।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, शेयरधारकों के लिए दिवाली गिफ्ट की तरह होगा बोनस शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।