IndiGo के शेयरों की एक और ब्लॉक डील की तैयारी, राकेश गंगवाल के बाद राहुल भाटिया ने बनाया प्लान

IndiGo Block Deal: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) में एक और बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। इससे पहले इसके प्रमोटर राकेश गंगवान कई बार की डील्स में अपनी हिस्सेदारी हल्की कर चुके हैं। इस बार जो ब्लॉक डील होगी, उसके तहत इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया शेयर बेच सकते हैं

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 2:18 PM
Story continues below Advertisement
राहुल भाटिया ऐसे समय में एक साल के भीतर दूसरी बार इंडिगो में अपनी हिस्सेदारी करने वाले हैं, जब इसके को-फाउंडर राकेश गंगवाल तीन साल में इसके शेयर बेचकर ₹40000 करोड़ से अधिक जुटा चुके हैं।

इंडिगो (IndiGo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) में को-फाउंडर राकेश गंगवाल कई बार शेयरों की ब्लॉक डील के जरिए अपनी हिस्सेदारी हल्की कर चुके हैं। अब इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया ब्लॉक डील के जरिए शेयर बेचने वाले हैं। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक इंटरग्लोब एंटरप्राइज करीब $100 करोड़ यानी ₹8600 करोड़ जुटाने के लिए इंटरग्लोब एविएशन में 4% हिस्सेदारी हल्की करने की तैयारी में है। अगर यह सौदा होता है तो महज एक साल में राहुल भाटिया की दूसरी ब्लॉक डील होगी।

IndiGo में किसकी कितनी हिस्सेदारी?

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की एयरलाइन कंपनी में 35.7% हिस्सेदारी है। अगर योजना के मुताबिक ब्लॉक डील हो जाती है तो यह होल्डिंग घटकर 32% पर आ जाएगी। इससे पहले इंडिगो के को-फाउंडर राहुल भाटिया ने जून 2024 में इंटरग्लोब एविएशन में 2% हिस्सेदारी ₹4,362 के औसत भाव पर ₹3,367 करोड़ में बेची थी। उसके बाद से इंडिगो के शेयर 20% से अधिक ऊपर चढ़ चुके हैं। इसके शेयरों को कंपनी कम मजबूत कमाई, क्षमता में विस्तार और देशी-विदेशी मांग में सुधार से सपोर्ट मिला है।


तीन साल में राकेश गंगवाल बेच चुके हैं ₹40000 के शेयर

राहुल भाटिया ऐसे समय में एक साल के भीतर दूसरी बार इंडिगो में अपनी हिस्सेदारी करने वाले हैं, जब इसके को-फाउंडर राकेश गंगवाल तीन साल में इसके शेयर बेचकर ₹40000 करोड़ से अधिक जुटा चुके हैं। वर्ष 2022 में जब से उन्होंने कंपनी छोड़ने का ऐलान किया था, तब से वह कई बार में अपनी हिस्सेदारी हल्की कर चुके हैं और अब उनकी हिस्सेदारी घटकर 8% के नीचे आ गई है। इंडिगो के शेयर जब लिस्ट हुए थे, तो उनके पास 36.6% हिस्सेदारी थी। इसके शेयर अक्टूबर 2015 में लिस्ट हुए थे।

मार्केट में बिकवाली की आंधी, फिर भी Shipping Corporation और GE Shipping के शेयर रॉकेट

दो वजहों से Indigo और SpiceJet के शेयर धड़ाम

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 13, 2025 2:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।