मार्केट में बिकवाली की आंधी, फिर भी 14% उछल गए Shipping Corporation और GE Shipping, क्यों?

एक तरफ इजरायल और ईरान के बीच जंग छिड़ने के चलते एशियाई मार्केट धराशायी हो गया है। घरेलू मार्केट में भी निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेच रहे हैं। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India-SCI) और जीई शिपिंग (GE Shipping) के शेयर 14% तक उछल गए। जानिए ऐसा क्यों?

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग के चलते मिडिल ईस्ट उबल गया है। इसके चलते पूरे एशियाई मार्केट को शॉक लग गया। इसके बावजूद शिपिंग कॉरपोरेशन और जीई शिपिंग के शेयर रॉकेट बन गए।

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India-SCI) और ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (GE Shipping) के शेयर बिकवाली की भारी आंधी में 14% तक उछल गए। वहीं दूसरी तरफ इजरायल और ईरान के बीच जंग के चलते ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट निगेटिव बना हुआ है। इसके बावजूद शिपिंग कॉरपोरेशन के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 14.58% उछलकर ₹236.50 और जीई शिपिंग 7.75% की बढ़त के साथ ₹1049.70 पर पहुंच गए। ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े। दिन के आखिरी में शिपिंग कॉरपोरेशन 12.26% की तेजी के साथ ₹231.70 और जीई शिपिंग 1.93% के उछाल के साथ ₹993.00 पर बंद हुए हैं।

इजरायल और ईरान के बीच क्या है स्थिति?

ईरान के प्रमुख सैन्य और परमाणु ठिकानों पर इजरायल ने आज सुबह हमले शुरू कर दिए। इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने पुष्टि की है कि उनके ऑपरेशन का पहला चरण पूरा हो गया है। दर्जनों इजरायली वायु सेना के जेट विमानों ने ईरान में कई स्थानों पर हमला किया है। इजरायल के हमले में कई कमांडर और वैज्ञानिकों के मरने की खबर आ रही है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा कि इजरायल को ‘कड़ी सजा दी जाएगी।


मिडिल ईस्ट में टेंशन के बावजूद क्यों उछले Shipping Corporation और GE Shipping?

इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग के चलते मिडिल ईस्ट उबल गया है। इसके चलते पूरे एशियाई मार्केट को शॉक लग गया। इसके बावजूद शिपिंग कॉरपोरेशन और जीई शिपिंग के शेयर रॉकेट बन गए। इसकी वजह ये है कि एनालिस्ट्स के मुताबिक मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के चलते जीई शिपिंग का काम बढ़ सकता है क्योंकि कंपनी के बेड़े में 50% तेल और प्रोडक्ट टैंकर शामिल हैं। एनालिस्ट्स के मुताबिक अगर लड़ाई जारी रहती है या इसका दायरा फैलता है, तो टैंकर की दरें बढ़ सकती हैं, क्योंकि जहाज मिडिल ईस्ट से दूर रहेंगे। यह इसलिए भी अहम है क्योंकि ईरान से प्रतिदिन 20 लाख बैरल तेल निर्यात करता है, जोकि वैश्विक सप्लाई का 2% है। इसी वजह से शिपिंग कॉरपोरेशन के भी शेयर रॉकेट बन गए। समुद्रों के जरिए अहम कच्चे माल की कीमतों को ट्रैक करने वाला बेंचमार्क बाल्टिक ड्राई इंडेक्स गुरुवार को 9% उछल गया था।

दो वजहों से Indigo और SpiceJet के शेयर धड़ाम

Crompton Greaves Shares: बिकवाली की आंधी में भी ₹108 करोड़ के ऑर्डर से संभला शेयर

Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान पर किया हमला! राजधानी तेहरान में जबरदस्त धमाका, IRGC चीफ हुसैन सलामी की मौत

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 13, 2025 12:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।