Market trend: शॉर्ट टर्म में निफ्टी छू सकता है 25750 का स्तर, बैंक निफ्टी भी 57000 के लिए तैयार

Nifty trend : निफ्टी फार्मा और निफ्टी हेल्थकेयर ने बेहतर प्रदर्शन किया। ये ब्रॉडर मार्केट में वोलैटिलिटी के बीच हुई डिफेंसिव बाइंग का संकेत है। इस बीच, निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स दबाव में रहे और सबसे ज़्यादा गिरावट वाले इंडेक्सों में शामिल रहे

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement
Bank nifty trend : टेक्निकल सेटअप से संकेत मिलता है कि बैंक निफ्टी निकट भविष्य में अपनी पुलबैक रैली जारी रख सकता है। आगे चलकर, 56000-56100 का जोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा

सुदीप शाह, हेड - टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स, एसबीआई सिक्योरिटी

Stock Market : गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ खुला। हालांकि,यह तेजी ज़्यादा देर तक नहीं टिकी। इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया,जिससे बीच के कारोबारी सत्र में मामूली मुनाफावसूली हुई। आज इसने 25329 का निचला स्तर भी छुआ और उसके बाद कारोबार के अंतिम घंटे में तेज़ रिकवरी देखने को मिली और कारोबार के अंत में निफ्टी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 25400 के ऊपर बंद हुआ।

निफ्टी के शेयरों में, इटरनल और एचडीएफसी लाइफ सबसे ज़्यादा तेजी में रहे। इनमें ज़बरदस्त खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर, कोल इंडिया और बजाज फाइनेंस सबसे ज़्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे। जिसके चलते आज इंट्राडे में गोता लगाता दिखा था।


सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी फार्मा और निफ्टी हेल्थकेयर ने बेहतर प्रदर्शन किया। ये ब्रॉडर मार्केट में वोलैटिलिटी के बीच हुई डिफेंसिव बाइंग का संकेत है। इस बीच, निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स दबाव में रहे और सबसे ज़्यादा गिरावट वाले इंडेक्सों में शामिल रहे।

आज छोटे-मझोले शेयरों में तेजी जारी रही, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों ने लगातार 10वें सत्र में अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा। हालांकि, बाजार का दायरा थोड़ा निगटिव रहा, क्योंकि बढ़त/गिरावट अनुपात गिरावट वाले शेयरों के पक्ष में झुका रहा। निफ्टी 500 में से 234 शेयर हरे निशान में बंद हुए, ये अलग-अलग सेक्टरों में चुनिंदा खरीदारी का संकेत है।

निफ्टी पर व्यू

गुरुवार के कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में तेज़ रिकवरी देखने को मिली। जिसके चलते डेली चार्ट पर एक लॉन्ग लोअर शैडो वाली छोटी कैंडल बनी। यह कैंडल निचले स्तरों पर खरीदारी आने का संकेत है। इससे इस बात की भी पुष्टि होती है कि तेजड़िए अहम सपोर्ट ज़ोन की रक्षा कर रहे हैं।

तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी वर्तमान में सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है और आरएसआई और एमएसीडी जैसे मोमेंटम इंडीकेटर भी लगातार तेजी बने रहने की संभावना की ओर इशारा कर रहे हैं। हमारा अनुमान है कि निफ्टी जल्दी ही 25600 के स्तर को पार कर लेगा। उसके बाद शॉर्ट टर्म में इसमें 25750 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 25300-25270 के जोन में अहम सपोर्ट है।

Market outlook : हरे निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 19 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

बैंक निफ्टी पर व्यू

बैंक निफ्टी में भी गुरुवार को तेजी जारी रही। दिन के निचले स्तर से तेज़ी से उबरते हुए यह 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 55700 के ऊपर बंद हुआ। यह इसकी लगातार 12वीं पॉजिटिव क्लोजिंग रही जो बैंकिंग शेयरों में लगातार बनी तेजी की पुष्टि करती है।

तकनीकी नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है,जो अब ऊपर की ओर झुकना शुरू हो गया है। यह इंडेक्स में लगातार बने तेजी के रुझान का संकेत है। इसके अलावा,डेली आरएसआई जुलाई 2025 के बाद पहली बार 60 के स्तर से ऊपर पहुंच गया है,जो बैंकिंग सेक्टर में तेजी बढ़ने और मार्केट ब्रेड्थ में सुधार का संकेत है।

इस टेक्निकल सेटअप से संकेत मिलता है कि बैंक निफ्टी निकट भविष्य में अपनी पुलबैक रैली जारी रख सकता है। आगे चलकर, 56000-56100 का जोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा। 56000 के स्तर से ऊपर की कोई भी मजबूत चाल इसे 56600 के स्तर तक ले जा सकती है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी 57000 का स्तर भी छू सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 55400-55300 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 18, 2025 5:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।