मार्केट शेयर खोने के बावजूद Indigo के शेयर ग्रीन में, SpiceJet में 13% का उछाल

Aviation Stocks: डीजीसीए के आंकड़े आने के बाद इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। इसमें से इंडिगो की बात करें तो मार्केट में हिस्सेदारी गंवाने के बावजूद इसकी पैरेंट कंपनी के शेयर आज ग्रीन जोन में है। वहीं स्पाइसजेट के शेयर करीब 13 फीसदी उछल गए। चेक करें क्या है डीजीसीए के आंकड़ों में

अपडेटेड Feb 16, 2024 पर 2:18 PM
Story continues below Advertisement
विमान नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के आंकड़ों के मुताबिक Indigo की मार्केट हिस्सेदारी थोड़ी हल्की जरूर हुई है लेकिन अभी भी यह मार्केट लीडर है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Aviation Stocks: मार्केट में हिस्सेदारी गंवाने के बावजूद इंडिगो (SpiceJet) ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयर आज ग्रीन जोन में है। वहीं स्पाइसजेट (SpiceJet) की बात करें तो वित्तीय संकट के बावजूद मार्केट में अपनी पकड़ को बनाए रखा जिसके चलते आज इसके शेयर करीब 13 फीसदी उछल गए। इंडिगो के शेयर फिलहाल BSE पर 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 3030.55 रुपये (Indigo Share Price) पर हैं। इंट्रा-डे में यह 3053.40 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था। वहीं स्पाइसजेट के शेयर अभी 10.33 फीसदी की बढ़त के साथ 70.20 रुपये (SpiceJet Share Price) पर हैं। इंट्रा-डे में यह 71.90 रुपये तक पहुंच गया था।

    कितना है Indigo और SpiceJet का मार्केट शेयर

    विमान नियामक संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के आंकड़ों के मुताबिक इंडिगो की मार्केट हिस्सेदारी थोड़ी हल्की जरूर हुई है लेकिन अभी भी यह मार्केट लीडर है। दिसंबर में इसकी मार्केट हिस्सेदारी 61.8 फीसदी थी जो पिछले महीने जनवरी में घटकर 60.2 फीसदी पर आ गई। इंडिगो का पैसेंजर लोड फैक्टर इस दौरान 90.7 फीसदी से गिरकर 88.4 फीसदी पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ स्पाइसजेट का पैसेंजर लोड फैक्टर इस दौरान 93.5 फीसदी से हल्का सा बढ़कर 93.7 फीसदी पर पहुंच गया। मार्केट शेयर की बात करें तो स्पाइसजेट मार्केट में अपनी 5.6 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रखने में कामयाब रही।


    M&M को इस एग्रीमेंट से मिला तगड़ा सपोर्ट, 6% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

    इंडिगो में औसत से अधिक फ्लाइट्स हुई कैंसल

    जनवरी में घरेलू एयरलाइंस के लिए ओवरऑल कैंसिलेशन रेट 3.67 फीसदी रही। हालांकि इंडिगो में यह औसत से भी अधिक रहा। इंडिगो ने अपनी 5 फीसदी घरेलू उड़ानों के रद्द किया जबकि स्पाइसजेट में यह आंकड़ा 3.48 फीसदी रहा। एयर इंडिया ने 2.06 फीसदी, विस्तारा ने 0.86 फीसदी और आकासा एयर ने 0.17 फीसदी फ्लाइट्स रद्द की। सूत्रों ने 15 फरवरी को सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि इंडिगो ने मुंबई एयरपोर्ट से आने-जानी वाली फ्लाइट्स कैंसिलेशन को कम करने के लिए सरकार से बातचीत की है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 16, 2024 2:18 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।