M&M Share Price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर आज करीब 6 फीसदी उछल गए। इसके शेयरों की यह खरीदारी एक सप्लाई एग्रीमेंट के चलते बढ़ी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने यह एग्रीमेंट इलेक्ट्रिक वीइकल्स (EVs) में इस्तेमाल होने वाले फॉक्सवैगन कंपोनेंट्स के लिए किया है। इस कारण एमएंडएम के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 5.61 फीसदी उछलकर 1864.65 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम हुए हैं लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल यह 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 1853.40 रुपये के भाव (M&M Share Price) पर है।
क्या है इस सप्लाई एग्रीमेंट में
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में सप्लाई एग्रीमेंट से जुड़ी जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक महिंद्रा अपने INGLO इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म की एक खास रेंज को फॉक्सवैगन के MEB और यूनिफाइड सेल्स से लैस करेगी। इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी की डील और टर्म शीट पर वर्ष 2022 में साइन हुए थे।
कुछ वर्षों के लिए Mahindra & Mahindra ने की है सप्लाई डील
यूनिफाईड सेल्स कांसेप्ट फॉक्सवैगन की बैट्री स्ट्रैटेजी का कोर एलीमेंट है। महिंद्रा और फॉक्सवैगन की सप्लाई डील कुछ वर्षों तक चलेगी और इस डील के तहत करीब 50 Gwh सप्लाई होगी। महिंद्रा की योजना दिसंबर 2024 से अपने इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म INGLO पर पांच ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक यूनिफाइड सेल कांसेप्ट का इस्तेमाल फॉक्सवैगन के अलावा अब महिंद्रा करने जा रही है यानी कि इसका इस्तेमाल करने वाली फॉक्सवैगन की पहली एक्सटर्नल पार्टनर महिंद्रा होगी। महिंद्रा का कहना है कि आने वाले वर्षों में पैसेंजर कार सेगमेंट के इलेक्ट्रिफिकेशन में अच्छी तेजी दिख सकती है। फॉक्सवैगन के MEB प्लेटफॉर्म और इसके कंपोनेंट्स का इस्तेमाल ग्रुप के ब्रांड्स फॉक्सवैगन, ऑडी, स्कोडा और सीट/कुप्रा में होता है। इसका इस्तेमाल फोर्ड और महिंद्रा भी करते हैं जो इसके एक्सटर्नल पार्टनर्स हैं।