Paytm Shares: दिन के निचले स्तर से 5% की रिकवरी, इस कारण दिखा खरीदारी का रुझान

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर इस महीने करीब 57 फीसदी फिसल चुके हैं। RBI की कार्रवाई ने इसे तगड़ा झटका दिया है। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया। इस निचले स्तर से हालांकि फिर खरीदारी के रुझान के लौटने के चलते 5 फीसदी रिकवरी हुई। जानिए इसमें खरीदारी का रुझान क्यों लौटा?

अपडेटेड Feb 16, 2024 पर 12:13 PM
Story continues below Advertisement
Paytm के शेयरों को RBI की कार्रवाई का तगड़ा झटका लगा है।

Paytm Share Price: पेटीएम के शेयरों में आज अच्छी रिकवरी दिखी। कारोबार की शुरुआत में इसने रिकॉर्ड निचला स्तर छू लिया था। हालांकि फिर खरीदारी का रुझान लौटा तो यह दिन के निचले स्तर से करीब 5 फीसदी उछल गया। फिलहाल BSE पर यह 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 327.45 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 2.12 फीसदी टूटकर 318.35 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल गया था। वहीं इंट्रा-डे में यह 334.20 रुपये के हाई तक भी पहुंचा था। इस शेयर के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है। यह लॉन्ग टर्म ASM (एडीशनल सर्विसलांस मेजर) के पहले स्टेज में है।

अब Paytm से नहीं दे पाएंगे टोल, NHAI के इस फैसले ने बढ़ाई मुश्किलें

क्यों दिख रहा खरीदारी का रुझान


पेटीएम के शेयरों की मुश्किलें अभी हल नहीं हुई है। रेगुलेटरी दबाव बना हुआ है लेकिन शेयरों की भारी गिरावट के चलते कुछ निवेशक आकर्षित भी हो रहे हैं। दिग्गज इनवेस्टर और क्वांट म्यूचुअल फंड के संदीप टंडन ने सीएनबीसी-टीवी18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पेटीएम एक कांसेप्ट है और इस रूप में मौजूदा लेवल पर अधिक समस्याएं नहीं दिख रही हैं। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक रेगुलेटरी जोखिम जरूर है।

Paytm को एक अनजान जोखिम ने धकेला मंदी की ओर, एक कॉन्सेप्ट के तौर पर बहुत अधिक समस्या नहींः संदीप टंडन

इस महीने 57% कमजोर हो चुका है Paytm

पेटीएम के शेयरों को RBI की कार्रवाई का तगड़ा झटका लगा है। RBI ने पिछले महीने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इसे 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर रोक लगा दिया है। इस झटके को पेटीएम का शेयर संभाल नहीं सका। 31 जनवरी के बाद से अब तक पेटीएम का शेयर करीब 57 फीसदी नीचे फिसल चुका है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 16, 2024 12:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।