Credit Cards

वोडाफोन आइडिया के चलते ये शेयर दिलाएगा मुनाफा! ₹458 तक जा सकता है भाव, ब्रोकरेज भी बुलिश

Indus Towers Share Price: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना कि अभी वोडाफोन आइडिया से ज्यादा अधिक पैसा बनाने का मौका इंडस टावर्स के शेयर में है और खास बात यह है कि इसके पीछे वजह भी खुद वोडाफोन आइडिया ही है। इंडस टावर्स के शेयरों में आज 5 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में इंडस टावर्स के 2,802 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए गए। इस बेचा ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन ग्रुप ने

अपडेटेड Dec 05, 2024 पर 7:24 PM
Story continues below Advertisement
Indus Towers Share Price: यूके की वोडाफोन ग्रुप के पास इंडस टावर्स में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी थी

Indus Towers Share Price: आपने पेनी स्टॉक्स का नाम तो सुना ही होगा। वहीं शेयर जिनके भाव 5-10 रुपये के आसपास होते हैं। शेयर बाजार से ज्यादा पैसा बनाने के लिए अक्सर कई लोग इन पेनी स्टॉक्स पर दांव लगा लेते हैं। और फिर जब इन पेनी स्टॉक्स में कोई बड़ा नाम दिख जाता है, तो फिर कहना ही क्या। कुछ ऐसा ही सोचकर कई लोगों ने अपने पोर्टफोलियो में वोडाफोन आइडिया के शेयर जोड़ रखे हैं। अभी 8, सवा 8 रुपये के आसपास यह शेयर मिल रहा हैं। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना कि अभी वोडाफोन आइडिया से ज्यादा अधिक पैसा बनाने का मौका इंडस टावर्स के शेयर में है और इसके पीछे वजह भी खुद वोडाफोन आइडिया है। कैसे, आइए समझते हैं-

आज 5 दिसंबर को शेयर बाजार खुलने से पहले इंडस टावर्स के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में इंडस टावर्स के 2,802 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए गए। इस बेचा ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन ग्रुप ने। वोडाफोन ग्रुप के पास इंडस टावर्स में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी थी। उसने अपनी ये पूरी हिस्सेदारी आज 354 रुपये के औसत भाव पर बेच दी। इस भाव के हिसाब से उसे इस बिक्री से करीब 2,802 करोड़ रुपये मिले हैं।

लेकिन वोडाफोन इस 2,802 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कहां करेगी, यही सबसे अहम खबर है। वोडाग्रुप ने बताया कि इसमें से 101 मिलियन डॉलर यानी करीब करीब 850 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वह अपने कर्ज को चुकाने में करेगी। वहीं बाकी बचे 1,900-2,000 करोड़ रुपये को वह वोडाफोन आइडिया में बतौर इक्विटी निवेश करेगी। यानी कि ये पैसा वोडाफोन आइडिया में डाला जाएगा।


लेकिन यहां भी एक ट्विस्ट है। वोडाफोन आइडिया के ऊपर इंडस टावर्स की काफी रकम बकाया है। ऐसे में वोडाफोन आइडिया इस पैसों का इस्तेमाल इंडस टावर्स का ही कर्ज चुकाने में करेगी। यानी सब कुछ घूम फिरकर इसमें से अधिकतर पैसा इंडस टावर्स के पास जाने वाला है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी की मानें तो इंडस टावर्स के स्टॉक के लिए यह काफी अच्छी खबर है। उसने इस शेयर का 458 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह मौजूदा स्तर से करीब 26-27 फीसदी का रिटर्न होगा। इतना ही नहीं सिटी ने कहा कि यह शेयर अगले एक साल में करीब 6 फीसदी रिटर्न केवल डिविडेंड के तौर पर दे सकती है।

सिटी ने कहा कि जब वोडाफोन आइडिया इसका बकाया चुकाएगी, तो इसके प्रॉफिट में काफी इजाफा होगा। ऐसे में कंपनी अपने शेयरधारकों को एक्स्ट्रा डिविडेंड देकर इस लाभ को बांटेगी। उसने कहा कि इस बकाया रकम मिलने से हर शेयर पर 7 रुपये का एक्स्ट्रा डिविडेंड मिल सकता है। उसने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में करीब 11-12 रुपये डिविडेंड दे सकती है। वहीं वित्त वर्ष 2026 और 2027 में कंपनी कुल करीब 20 रुपये का डिविडेंड बांट सकती है, जिससे इसकी डिविडेंड यील्ड 6 फीसदी हो जाएगी। यानी कुल मिलाकर यह डील निवेशकों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- RBI Monetary Policy: रेपो रेट पर आरबीआई के फैसले का बाजार पर क्या होगा असर? एक्सपर्ट्स की ये है राय

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।