IndusInd Bank नहीं कर रहा फंड जुटाने की कोशिश, खबरों से किया इनकार

Indusind Bank का कहना है कि हम लिस्टिंग रेगुलेशंस के तहत अपनी डिस्क्लोजर की जिम्मेदारियों के बारे में जानते हैं और उनका पालन करते रहेंगे। बैंक में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 15.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर थी कि इंडसइंड बैंक में 1 अरब डॉलर का फंड जुटाने के लिए ग्राउंड वर्क शुरू हो गया है।

प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक ने फंड जुटाने के संभावित प्लान की खबरों का खंडन किया है। बैंक ने शेयर बाजारों को एक क्लैरिफिकेशन में बताया है कि कैपिटल जुटाने से जुड़ी ऐसी कोई भी खबर अंदाजे पर बेस्ड है और तथ्यात्मक रूप से गलत है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आई थी कि इंडसइंड बैंक में 1 अरब डॉलर का फंड जुटाने के लिए ग्राउंड वर्क शुरू हो गया है। बैंक ने इक्विटी जुटाने के लिए सभी ऑप्शन खुले रखे हैं– जैसे कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट या प्रेफरेंशियल इश्यू।

यह भी कहा जा रहा था कि इंडसइंड बैंक एक या दो महीने में यानि जनवरी के आखिर तक फंड जुटाने का प्लान बना रहा है। MD और CEO राजीव आनंद अभी सिंगापुर में इनवेस्टर्स से मिल रहे हैं। लेकिन अब बैंक ने इन खबरों से साफ इनकार किया है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है, 'हम मीडिया रिपोर्ट्स में बताई गई ऐसी किसी भी चर्चा से साफ इनकार करते हैं। हम लिस्टिंग रेगुलेशन के रेगुलेशन 30 के तहत अपनी डिस्क्लोजर की जिम्मेदारियों के बारे में जानते हैं और उनका पालन करते रहेंगे।'

इंडसइंड बैंक को FY26 में अब तक Rs 4,391 करोड़ की प्रोविजनिंग का नुकसान हुआ है और मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में इसका नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 95 प्रतिशत गिरकर Rs 167 करोड़ रह गया है।


Indusind Bank के शेयर में तेजी

21 नवंबर को बैंक के शेयर में तेजी है। BSE पर शेयर दिन में पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक चढ़कर 857.05 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 846.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 66000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर एक महीने में 11 प्रतिशत चढ़ा है। बैंक में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 15.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

इंडसइंड बैंक को जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में 437 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। एक साल पहले बैंक को 1331 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। शुद्ध ब्याज आय 18 प्रतिशत घटकर 4409 करोड़ रुपये रह गई। लोन 9 प्रतिशत और शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.76 प्रतिशत घट गया।

Max Financial Services 3% तक लुढ़का, ब्लॉक डील में बिके 16 लाख शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।