IndusInd Bank Q2 Results: इंडसइंड बैंक ने आज 24 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी घट गया है। बैंक ने इस अवधि में 1331 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। इंडसइंड बैंक के सितंबर तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से काफी कमजोर हैं। बैंक के शेयरों में आज 0.53 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1278.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
