Credit Cards

IndusInd Bank Share Price: शानदार तिमाही नतीजे पर जमकर खरीदारी, 5% उछल गए भाव

निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के लिए पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 बहुत शानदार रही

अपडेटेड Oct 04, 2022 पर 1:41 PM
Story continues below Advertisement
इंडसइंड बैंक का एडवांसेज सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 18 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी बढ़ा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IndusInd Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के लिए पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 बहुत शानदार रही। मजबूत लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के दम पर इसके शेयरों में आज 4 अक्टूबर को जमकर खरीदारी हो रही है और यह करीब 5 फीसदी की उछाल के साथ इंट्रा-डे में 1218.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते अभी यह 1211.25 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

    Liberty Shoes के शेयरों में जमकर खरीदारी, आठ साल के रिकॉर्ड हाई पर भाव, रेटिंग एजेंसी का ये है आउटलुक

    IndusInd Bank के लिए शानदार रही सितंबर तिमाही


    इंडसइंड बैंक का एडवांसेज सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 18 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी बढ़ा। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक सितंबर 2022 तिमाही में इसका एडवांसेज 2,59,647 करोड़ रुपये था। बैंक का डिपॉजिट सालाना आधार पर 15 फीसदी और तिमाही आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 2,75,473 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    जारी नतीजे के मुताबिक छोटे कारोबारी ग्राहकों की जमा में बढ़ोतरी हुई है। छोटे कारोबारी ग्राहकों की खुदरा जमा और जमा तिमाही आधार पर 1,24,102 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,29,895 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। CASA Ratio भी सालाना आधार पर सुधरकर 42.1 फीसदी से 42.4 फीसदी पर पहुंच गया।

    मंदी की आहट! Credit Suisse के शेयर रिकॉर्ड हाई से 95% नीचे, बढ़ी घबराहट, समझें पूरा मामला

    लोन ग्रोथ में उछाल से मार्जिन को मिलेगा सपोर्ट

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इंडसइंड बैंक के लोन ग्रोथ में उछाल जारी रही और आगे भी यह रूझान बने रहने की संभावना है। इससे मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा। रिटेल डिपॉजिट्स में भी मजबूत रूझान है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इसमें निवेश के लिए एसेट क्वालिटी में सुधार और कॉमर्शियल व्हीकल डिमांड आउटलुक पर नजर रखना होगा।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।