Liberty Shoes Share Price: जूता बेचने वाली दिग्गज कंपनी लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) के शेयरों में जमकर खरीदारी का रूझान दिख रहा है। इसके शेयर आज 4 अक्टूबर को इंट्रा-डे में 3 फीसदी की उछाल के साथ 341.90 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। यह पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इससे पहले 22 जुलाई 2014 को यह 351 रुपये के भाव पर पहुंचा था।
हेल्दी आउटलुक के दम पर इसके शेयरों ने इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया। पिछले एक महीने में लिबर्टी शूज के शेयर दोगुने से अधिक करीब 104 फीसदी उछले हैं जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 1.7 फीसदी की गिरावट आई थ।
शेयरों में क्यों है तेजी का रूझान
लिबर्टी शूज हर दिन 50 हजार जोड़ी से अधिक फुटवियर तैयार करती है और इसके प्रोडक्ट्स की देश-विदेश में बिक्री होती है। 24 सितंबर को कंपनी ने कहा कि उसे भरोसा था कि रेवेन्यू और मुनाफे के हिसाब से वह कोरोना से पहले की स्थिति में पहुंच जाएगी। अब आगे कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 30 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड मुनाफे का भी भरोसा है।
कंपनी के मुताबिक अब लोग ब्रांडेड फुटवियर की तरफ बढ़ रहे हैं जिससे इसके कारोबार को सपोर्ट मिलेगा। आय में तेजी, लिविंग स्टैंडर्ड्स में सुधार, ब्रांड को लेकर बढ़ता आकर्षण और वर्क फोर्स में तेजी के चलते लिबर्टी शूज का कारोबार बढ़ने की उम्मीद है।
Liberty Shoes पर रेटिंग एजेंसी की राय
केयर रेटिंग्स ने लिबर्टी शूज की रेटिंग को स्टेबल पर बनाए रखा है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी के ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार दिखा, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में कैपिसिटी के इस्तेमाल में सुधार रहा, बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, बेहतर कैपिटल स्ट्रक्चर और अलग-अलग हिस्से से रेवेन्यू आने के चलते केयर रेटिंग्स ने इसकी रेटिंग को स्टेबल रखा है।
हालांकि रेटिंग एजेंसी ने हाल ही में जो नोट जारी किया था, उसके मुताबिक जो पॉजिटिव है, उसका कुछ प्रभाव फुटवियर इंडस्ट्री में हाई कंपटीशन और वर्किंग कैपिटल से ऑफसेट हो सकता है। इसके अलावा कच्चे माल में उतार-चढ़ाव का मार्जिन पर भी असर दिख सकता है।