IndusInd Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक के शेयर अकाउंटिंग से जुड़ी एक नई जांच पर धड़ाम हो गए। हिंदुजा ग्रुप के नियंत्रण वाले इस बैंक का इंटर्नल ऑडिट डिपार्टमेंट अभी पहले के अकाउंटिंग रिवर्सल की सीरीज की जांच कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो मुद्दे उठाए गए हैं, पहले उसे केंद्रीय बैंक RBI और इंडसइंड बैंक के बोर्ड को भेजे गए व्हिसलब्लोअर लेटर में रखा गया था। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 2.89 फीसदी टूटकर 759.00 रुपये पर आ गए। निचले स्तर पर खरीदारी पर रिकवरी के चलते आज बीएसई पर यह 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 780.30 रुपये पर बंद हुआ है।