IndusInd Bank Shares: सेबी की कार्रवाई पर चहके निवेशक, उछल गए इंडसइंड बैंक के शेयर

IndusInd Bank News: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी की कार्रवाई का आज प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। सेबी ने बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया समेत पांच को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके चलते इंडसइंड बैंक के शेयर आज डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए

अपडेटेड May 29, 2025 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank News: इंडसइंड बैंक के शेयरों पर आज कैपिटल मार्केट के शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा।

IndusInd Bank News: इंडसइंड बैंक के शेयरों पर आज कैपिटल मार्केट के शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इंडसइंड बैंक के पूर्व सीएमडी सुमंत काठपलिया, पूर्व डिप्टी सीईओ अरुण खुराना, ट्रेजरी हेड सुशांत सोरव, ग्लोबल मार्केट्स हेड रोहन जथन्ना और कंज्यूमर बैंकिंग हेड अनिल मार्को राव को सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर रोक लगा दिया है। इसके चलते शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे में 2.72 फीसदी उछलकर 826.60 रुपये पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 2.41 फीसदी के उछाल के साथ 824.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

IndusInd Bank से जुड़े मामले में SEBI ने क्यों की कार्रवाई?

सेबी के अंतरिम आदेश के मुताबिक जिन लोगों को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित किया गया है, उनके पास अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसेटिव इंफॉर्मेशन (UPSI) थी। ये ऐसी जानकारी होती है, जिनका शेयरों की चाल पर बड़ा असर दिखने के आसार होते हैं। सेबी के आदेश के मुताबिक इन लोगों ने ऐसे समय में ट्रेडिंग की, जब उनके पास बैंक से जुड़ी ऐसी जानकारियां थी जो अभी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं थी और इसका बैंक के शेयरों पर अच्छा-खासा असर दिख सकता था। सेबी की जांच में सामने आया कि बैंक ने डेरिवेटिव अकाउंटिंग से जुड़ी खामियों के बारे में 15 महीने तक छिपाए रखा। इसकी जानकारी


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

इंडसइंड बैंक के शेयर 19 जून 2024 को 1550.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से नौ महीने में यह 60.94 फीसदी फिसलकर 12 मार्च 2025 को 1550.00 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

इंडसइंड बैंक के पूर्व MD-CEO समेत 5 पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, SEBI ने ट्रेडिंग से किया बैन

IndusInd Bank ने 15 महीने तक छिपाए रखी बात, सेबी की जांच में सामने आई 'लंबी लूट'

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: May 29, 2025 11:20 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।