IndusInd Bank News: इंडसइंड बैंक के शेयरों पर आज कैपिटल मार्केट के शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इंडसइंड बैंक के पूर्व सीएमडी सुमंत काठपलिया, पूर्व डिप्टी सीईओ अरुण खुराना, ट्रेजरी हेड सुशांत सोरव, ग्लोबल मार्केट्स हेड रोहन जथन्ना और कंज्यूमर बैंकिंग हेड अनिल मार्को राव को सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर रोक लगा दिया है। इसके चलते शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे में 2.72 फीसदी उछलकर 826.60 रुपये पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 2.41 फीसदी के उछाल के साथ 824.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
IndusInd Bank से जुड़े मामले में SEBI ने क्यों की कार्रवाई?
सेबी के अंतरिम आदेश के मुताबिक जिन लोगों को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित किया गया है, उनके पास अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसेटिव इंफॉर्मेशन (UPSI) थी। ये ऐसी जानकारी होती है, जिनका शेयरों की चाल पर बड़ा असर दिखने के आसार होते हैं। सेबी के आदेश के मुताबिक इन लोगों ने ऐसे समय में ट्रेडिंग की, जब उनके पास बैंक से जुड़ी ऐसी जानकारियां थी जो अभी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं थी और इसका बैंक के शेयरों पर अच्छा-खासा असर दिख सकता था। सेबी की जांच में सामने आया कि बैंक ने डेरिवेटिव अकाउंटिंग से जुड़ी खामियों के बारे में 15 महीने तक छिपाए रखा। इसकी जानकारी
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
इंडसइंड बैंक के शेयर 19 जून 2024 को 1550.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से नौ महीने में यह 60.94 फीसदी फिसलकर 12 मार्च 2025 को 1550.00 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।