IndusInd Bank Shares: 19% टूटने के बाद बिकवाली के दबाव से उबर गया शेयर? ब्रोकरेज का ये है रुझान

IndusInd Bank Shares: सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर पिछले कारोबारी हफ्ते शुक्रवार को इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 19 फीसदी टूट गए थे। हालांकि आज इसमें रिकवरी दिखी और शुरुआती गिरावट के बाद अच्छी बढ़त दिख रही है। इसे लेकर ब्रोकरेज Emkay का रुझान अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है और फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। चेक करें टारगेट प्राइस

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank के लिए सितंबर तिमाही कुछ खास नहीं रही और इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी गिर गया।

IndusInd Bank Shares: पिछले कारोबारी हफ्ते इंडसइंड बैंक के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा था और 23 फीसदी की गिरावट के साथ यह Nifty 50 का टॉप लूजर रहा। इसमें से करीब 19 फीसदी की गिरावट तो शुक्रवार 25 अक्टूबर को आई थी। हालांकि आज शानदार रिकवरी दिख रही है। शुरुआती गिरावट के बाद संभल गया और आज यह 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ यह 1054.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.14 फीसदी के उछाल के साथ 1084.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। इसे लेकर ब्रोकरेज Emkay का रुझान अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है और फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है।

IndusInd Bank पर ब्रोकरेज का ये है रुझान

इंडसइंड बैंक के लिए सितंबर तिमाही कुछ खास नहीं रही और इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी गिर गया। क्रेडिट की 13 फीसदी की सुस्त ग्रोथ के चलते इसे महज 1331 करोड़ रुपये का ही शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ और RoA महज 1 फीसदी रहा। माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) में बढ़ने तनाव के चलते सितंबर तिमाही में बैंक का प्रोविजंस बढ़ गया और ग्रॉस स्लिपेज भी बढ़ गया। बैंक का अनुमान है कि सिक्योर्ड लोन के दम पर इसकी ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा और एसेट क्वालिटी में चौथी तिमाही से सुधार दिख सकता है और प्रोविजन में भी।


इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म Emkay ने वित्त वर्ष 2025 में इसकी कमाई के अनुमान में 17 फीसदी, वित्त वर्ष 2026 के लिए 10 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 के लिए 3 फीसदी की कटौती की है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस भी 1800 रुपये से घटाकर 1650 रुपये कर दिया है। हालांकि रेटिंग की बात करें तो इसके सस्ते वैल्यूएशन और RoA ने स्थायी सुधार के आसार को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

इंडसइंड बैंक के शेयर 15 जनवरी 2024 को 1694.35 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई लेवल से 9 महीने में यह 39 फीसदी से अधिक टूटकर 25 अक्टूबर 2024 को 1025.30 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल रिकॉर्ड निचला स्तर है। फिलहाल इस लेवल से यह 4 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है लेकिन अभी भी एक साल के हाई से यह करीब 37 फीसदी डाउनसाइड है।

IndusInd Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 40% घटा नेट प्रॉफिट, बाजार के अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।