IndusInd Bank shares: इंडसइंड बैंक के सीईओ पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच आज 27 जून को बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान बैंक के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत की उछाल आई और इसका भाव 881 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया। यह तेजी इस रिपोर्ट के बाद आई कि इंडसइंड बैंक के अगले सीईओ के लिए एक्सिस बैंक के डिप्टी CEO राजीव आनंद सबसे मजबूत दावेदार बनकर सामने आए हैं।
