Get App

IndusInd Bank के CEO पद के लिए ये नाम आए सामने, शेयर 5% उछला, ₹881 तक पहुंचा भाव

IndusInd Bank shares: इंडसइंड बैंक के सीईओ पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच आज 27 जून को बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान बैंक के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत की उछाल आई और इसका भाव 881 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया। यह तेजी इस रिपोर्ट के बाद आई कि इंडसइंड बैंक के अगले सीईओ के लिए तीन मजबूत दावेदार सामने आए हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 2:04 PM
IndusInd Bank के CEO पद के लिए ये नाम आए सामने, शेयर 5% उछला, ₹881 तक पहुंचा भाव
IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के CEO और MD सुमंत कथपालिया ने 29 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दिया था

IndusInd Bank shares: इंडसइंड बैंक के सीईओ पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच आज 27 जून को बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान बैंक के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत की उछाल आई और इसका भाव 881 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया। यह तेजी इस रिपोर्ट के बाद आई कि इंडसइंड बैंक के अगले सीईओ के लिए एक्सिस बैंक के डिप्टी CEO राजीव आनंद सबसे मजबूत दावेदार बनकर सामने आए हैं।

CEO पद की रेस में कौन-कौन?

CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव आनंद का नाम इंडसइंड बैंक के अगले CEO के रूप में सबसे आगे चल रहा है। अगर उन्हें यह पद मिलता है तो वे सुमंत कथपालिया की जगह लेंगे, जिन्होंने अप्रैल के अंत में इस्तीफा दे दिया था। कथपालिया ने बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में पाई गई गड़बड़ियों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था।

इस पद की दौड़ में दो और बड़े नाम सामने आए हैं। इनमें HDFC बैंक के कमर्शियल और रूरल बैंकिंग वर्टिकल ग्रुप हेड राहुल शुक्ला और बजाज फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप साहा का नाम शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, इंडसइंड बैंक का बोर्ड इन तीनों नामों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को मंजूरी के लिए भेजने वाला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें