IndusInd Bank shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 30 अप्रैल को बाजार खुलते ही तेज गिरावट देखी गई और शेयर का भाव करीब 3% तक लुढ़क गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि बैंक के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमंत कठपालिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह इस्तीफा बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों और गलत अकाउंटिंग को लेकर उठे सवालों के बीच आया है। कठपालिया ने 29 अप्रैल को अपने इस्तीफे में लिखा, "बैंक में हाल ही में कुछ गड़बड़ी और चूक हुई हैं। मैं उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। मैं अनुरोध करता हूं कि मेरा इस्तीफा आज के कामकाजी घंटे खत्म होने के बाद से स्वीकार किया जाए। "