Get App

IndusInd Bank: इस बैंक के सीईओ ने दिया इस्तीफा, शेयर 3% लुढ़का, ब्रोकरेज ने दी यह चेतावनी

IndusInd Bank shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 30 अप्रैल को बाजार खुलते ही तेज गिरावट देखी गई और शेयर का भाव करीब 3% तक लुढ़क गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि बैंक के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमंत कठपालिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह इस्तीफा बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों और गलत अकाउंटिंग को लेकर उठे सवालों के बीच आया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 11:02 AM
IndusInd Bank: इस बैंक के सीईओ ने दिया इस्तीफा, शेयर 3% लुढ़का, ब्रोकरेज ने दी यह चेतावनी
IndusInd Bank Shares: एमके ग्लोबल ने इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग 'Add' से घटाकर 'Reduce' कर दी है

IndusInd Bank shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 30 अप्रैल को बाजार खुलते ही तेज गिरावट देखी गई और शेयर का भाव करीब 3% तक लुढ़क गया। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि बैंक के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमंत कठपालिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह इस्तीफा बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों और गलत अकाउंटिंग को लेकर उठे सवालों के बीच आया है। कठपालिया ने 29 अप्रैल को अपने इस्तीफे में लिखा, "बैंक में हाल ही में कुछ गड़बड़ी और चूक हुई हैं। मैं उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। मैं अनुरोध करता हूं कि मेरा इस्तीफा आज के कामकाजी घंटे खत्म होने के बाद से स्वीकार किया जाए। "

इससे पहले RBI ने कठपालिया के कार्यकाल को तीन साल की बजाय सिर्फ एक साल के लिए बढ़ाया था, जिससे संकेत मिल रहा था कि रेगुलेटर बैंक की लीडरशिप से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है।

डिप्टी CEO भी हुए अलग

इससे पहले 28 अप्रैल को इंडसइंस बैंक के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने भी अपना पद छोड़ दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, "बैंक की ओर से डेरिवेटिव ट्रेड्स की गलत अकाउंटिंग किए जाने के चलते प्रॉफिट एंड लॉस (P&L) पर नकारात्मक असर पड़ा है। मैं ट्रेजरी फ्रंट ऑफिस के कामकाज की देखरेख करता था और इसके सीनियर मैनेजमेंट का हिस्सा था। इसलिए मैं बैंक के फुलटाइम डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें