IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में सोमवार 19 मई को लगभग सपाट कारोबार देखने को मिला। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज की मानें तो अभी इस शेयर में और गिरावट आ सकती है। ICICI सिक्योरिटीज ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में कटौती की है। ब्रोकरेज ने इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग को 'होल्ड' से घटाकर 'Sell (बेचें)' कर दिया है। वहीं इसके टारगेट प्राइस को भी पहले के 750 रुपये से घटाकर 650 रुपये कर दिया है। यह नया टारगेट प्राइस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 17 फीसदी गिरावट का अनुमान दिखाता है।
