Get App

'मुश्किल दौर' में इंडसइंड बैंक का शेयर, ICICI सिक्योरिटीज ने बेचने की दी सलाह, 17% तक गिर सकता है भाव

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में सोमवार 19 मई को लगभग सपाट कारोबार देखने को मिला। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज की मानें तो अभी इस शेयर में और गिरावट आ सकती है। ICICI सिक्योरिटीज ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में कटौती की है। ब्रोकरेज ने इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग को 'होल्ड' से घटाकर 'Sell (बेचें)' कर दिया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 19, 2025 पर 3:39 PM
'मुश्किल दौर' में इंडसइंड बैंक का शेयर, ICICI सिक्योरिटीज ने बेचने की दी सलाह, 17% तक गिर सकता है भाव
IndusInd Bank Share Price: इंडसइंड बैंक के शेयर में साल 2025 में अब तक 19% की गिरावट आ चुकी है

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में सोमवार 19 मई को लगभग सपाट कारोबार देखने को मिला। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज की मानें तो अभी इस शेयर में और गिरावट आ सकती है। ICICI सिक्योरिटीज ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों में कटौती की है। ब्रोकरेज ने इंडसइंड बैंक के शेयरों की रेटिंग को 'होल्ड' से घटाकर 'Sell (बेचें)' कर दिया है। वहीं इसके टारगेट प्राइस को भी पहले के 750 रुपये से घटाकर 650 रुपये कर दिया है। यह नया टारगेट प्राइस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 17 फीसदी गिरावट का अनुमान दिखाता है।

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि इंडसइंड बैंक को एक और चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। एक आंतरिक जांच में बैंक के माइक्रोफाइनेंस (MFI) सेगमेंट में ₹674 करोड़ की राशि को गलत तरीके से इंटरेस्ट इनकम के रूप में दिखाने का खुलासा हुआ है। यह बढ़ी हुई आय बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर 17 बेसिस प्वाइंट्स का लगातार असर डाल सकती है।

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया और अपनी MFI बिजनेस से संबंधित रिपोर्ट को पेश किया। इंडसइंड बैंक ने कहा कि इसके आंतरिक ऑडिट विभाग की रिपोर्ट के आधार पर, वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों (9MFY25) में 674 करोड़ रुपये की रकम को इंटरेस्ट इनकम के रूप में गलत तरीके से दिखाया गया था। इस रकम को 10 जनवरी, 2025 को पूरी तरह से उलट दिया गया था।

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि 595 करोड़ रुपये के बिना सबूत के बकायों का बैंक के प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट पर कोई असर पड़ेगा या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें