इन्फो एज इंडिया लिमिटेड (Info Edge India Ltd.) में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल 10 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 260.40 रुपए यानी 3.40 फीसदी की तेजी के साथ 7920 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक का आज का अब तक का हाई 7,963.75 रुपए है। यह शेयर आज 7,670 रुपए के स्तर पर खुला था। वहीं, पिछले कारोबारी दिन 7,654.60 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में 2.56 फीसदी की तेजी दिखाई है। वहीं, पिछले 1 महीने में 5.3 फीसदी टूटा है। इसने 1 साल में 75.59 फीसदी रिटर्न दिया है।
इन्फो एज इंडिया देश की कुछ मुनाफे वाली इंटरनेट कंपनियों में से एक है। भारत की सबसे पुरानी इंटरनेट कंपनियों में से एक है। यह कंपनी नौकरी.कॉम, 99 एकर्स.कॉम, शिक्षा.कॉम और जीवनसाथी.कॉम जैसे प्लेटफॉर्म चलाती है। नौकरियों में भर्ती से लेकर शिक्षा-संबंधी पोर्टल तक चलाने वाली इन्फो एज ने भारतीय स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सिटी ने इन्फो एज पर Buy कॉल देते हुए 8,850 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी को नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी की आय रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक रही है जबकि EBITDA अनुमान से 3 फीसदी ज्यादा रहा है। तीसरी तिमाही में भर्ती बिलिंग ग्रोथ में और तेज़ी आनी चाहिए। नौकरी डॉट कॉम पर भर्ती की गतिविधि में धीरे-धीरे सुधार जारी है।
जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने भी इन्फो एज पर Buy कॉल देते हुए 8,630 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। नोमुरा का कहना है कि कंपनी के नौकरियों के लिए भर्ती करने वाले वर्टिकल में स्वस्थ उछाल जारी है। रियल एस्टेट बिज़नेस में भी मजबूत बिलिंग ग्रोथ जारी है। मैट्रिमनी और एजूकेशन सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ हो रही है। वित्त वर्ष 2026-27 के ईपीएस अनुमान में 5 फीसदी की कटौती की गई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।