Credit Cards

Chartist Talks: पेज इंडस्ट्रीज में 51310 रुपये का टारगेट मुमकिन, बाजार में जारी रहेगा कंसोलीडेशन

Market trend: एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि तकनीकी कारकों से पता चलता है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार में कंसोलीडेशन होने की संभावना है। सुदीप शाह एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड हैं और उनके पास 17 सालों से अधिक का अनुभव है

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी पर अपना राय देते हुए सुदीप शाह ने कहा कि पिछले हफ़्ते इस इंडेक्स ने वीकली स्केल पर कैंडल की तरह हाई वेव बनाया है, जो ट्रेडरों के बीच अनिर्णय की स्थिति का संकेत है

Share market : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल के साथ बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह ने कहा कि बीते हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी को 23,800-23,900 के अपने पिछले स्विंग लो ज़ोन के पास सपोर्ट मिला। ट्रेडरों द्वारा डोनाल्ड ट्रम्प की राष्ट्रपति पद की जीत पर सकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण बाजार में तेजी आई। हालांकि, रिकवरी के बावजूद,इंडेक्स को अपने 20-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) ज़ोन 24,500-24,550 से ऊपर जाने में संघर्ष करना पड़ा, जिससे गुरुवार और शुक्रवार को नए सिरे से बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

इस प्राइस एक्शन के चलते वीकली चार्ट पर हाई वेव कैंडल बना जो बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर भी इसी तरह की तस्वीर पेश कर रहे हैं। डेली आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) पिछले पांच कारोबारी सत्रों से एक छोटे दायरें में घूम रहा है। इसके अलावा ट्रेंड स्ट्रेंथ इंडीकेटर, ADX पिछले चार सत्रों से सपाट बना हुआ है।

ये टेक्निकल फैक्टर संकेत दे रहे हैं कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार में कंसेलीडेशन की संभावना है। अहम स्तरों की बात करें तो 23,850-23,800 का जोन तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। अगर निफ्टी 23,800 के स्तर से नीचे चला जाता है, तो 200-डे ईएमए इंडेक्स के लिए अगले बडे सपोर्ट के रूप में काम करेगा जो वर्तमान में 23,532 के स्तर पर स्थित है।


वहीं, ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 24,500-24,550 के जोन में बड़ा रजिस्टेंस दिख रहा। 24,550 के स्तर से ऊपर कोई भी मजबूत चाल शॉर्ट टर्म में निफ्टी को 24,900 के स्तर की ओर ले जा सकती है।

बैंक निफ्टी पर अपना राय देते हुए सुदीप शाह ने कहा कि पिछले 23 कारोबारी सत्रों से बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स बैंक निफ्टी 50,382-52,577 के स्तर के बीच उतार-चढ़ाव कर रहा है। पिछले हफ़्ते इंडेक्स ने साप्ताहिक पैमाने पर कैंडल की तरह हाई वेव बनाया है, जो ट्रेडरों के बीच अनिर्णय की स्थिति का संकेत है।

कंसोलीडेशन के कारण,शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज ने अपने कर्व को खोना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, डेली आरएसआई पिछले 22 ट्रेडिंग सत्रों से आरएसआई रेंज शिफ्ट नियमों के अनुसार साइडवेज ज़ोन में रहा है। ये तकनीकी संकेत बताते हैं कि बैंक निफ्टी तब तक कंसोलीडेट हो सकता है जब तक कि किसी भी दिशा में निर्णायक ब्रेकआउट न हो जाए।

अहम स्तरों की बात करें तो 52,500-52,600 का जोन इंडेक्स के लिए तत्काल रजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा। 52,600 के स्तर से ऊपर कोई भी मजबूत चाल बैंक निफ्टी में तेज उछाल लाएगी। इस स्थिति में, इंडेक्स शॉर्ट टर्म में 53,200 का लेवल छू सकता है। वहीं, नीचे की ओर 50,900-50,800 का जोन बैंक निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। 50,800 के स्तर से नीचे की कोई भी गिरावट बिकवाली बढ़ा देगा। उस स्थिति में 50,300-50,200 का जोन बैंक-निफ्टी के लिए अगले अहम सपोर्ट के रूप में काम करेगा।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

क्या आपको निफ्टी फार्मा इंडेक्स में करेक्शन की संभावना दिखती है? इस पर सुदीप ने कहा कि हां, पिछले 12 कारोबारी सत्रों से इंडेक्स में काउंटर ट्रेंड कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है और यह बेयरिश फ्लैग जैसा पैटर्न बना रहा है। साथ ही, यह अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज यानी 20 और 50-डे ईएमए लेवल से नीचे कारोबार कर रहा है, जो एक मंदी का संकेत है। डेली आरएसआई 40 अंक से नीचे खिसकने वाला है। यह भी कमजोरी का संकेत है।

अहम लेवल्स की बात करें तो 22,300-22,200 का जोन इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करेगा क्योंकि फ्लैग पैटर्न की निचली ट्रेंडलाइन इसी जोन में स्थित है। 22,200 के स्तर से नीचे की कोई गिरावट इंडेक्स में तेज करेक्शन ट्रिगर कर सकती है।

पेज इंडस्ट्रीज पर सुदीप की राय

पेज इंडस्ट्रीज के बारे में आपकी क्या राय है? इस सवाल का जवाब देते हुए सदीप ने कहा कि शुक्रवार को, स्टॉक ने डेली स्केल पर स्टेज-2 कप पैटर्न ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है। इसके अलावा, स्टॉक ने ब्रेकआउट के दिन एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है, जो ब्रेकआउट को मजबूती देती है। वर्तमान में स्टॉक अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो एक बुलिश संकेत है। ये एवरेज बढ़ते मोड में हैं और वे सही क्रम में हैं, जो रुझान मजबूत होने का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर और ऑसिलेटर भी बुलिश चार्ट फॉर्मेशन का सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में स्टॉक में आगे तेजी की कायम रहने की संभावना है। 46,900-46,800 रुपये के जोन में इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, कप पैटर्न के माप नियम के अनुसार, मध्यम अवधि में स्टॉक में 51,310 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।