Get App

INFOSYS AGM: इंफोसिस ने FY22 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ टार्गेट 14% और प्रॉफिट मार्जिन टार्गेट 24% तय किया

Infosys के सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का टार्गेट 12% से 14% के बीच तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2021 पर 2:20 PM
INFOSYS AGM: इंफोसिस ने FY22 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ टार्गेट 14% और प्रॉफिट मार्जिन टार्गेट 24% तय किया

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) की आज 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग (40th AGM) हुई। Infosys के सीईओ सलिल पारेख (Salil Parekh) ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का टार्गेट 12% से 14% के बीच तय किया है। वहीं कंपनी ने FY22 के लिए अपना प्रॉफिट मार्जिन ग्रोथ 22% से 24% तय किया है।

Infosys के सीईओ सलिल पारेख ने शेयरहोल्डर्स से कहा कि कंपनी को FY21 में रिकॉर्ड 14 बिलियन डॉलर के बड़े डील्स मिले हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 60% डील्स बिल्कुल नई हैं और कंपनी को पहली बार इन कंपनियों से ऑर्डर मिले हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से कंपनी को काफी फायदा हुआ है और रेनेव्यू में डिजिटल बिजनेस की हिस्सेदारी बढ़कर 48.5% हो गई है।

सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी ने FY21 में 2 स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप की। कंपनी ने अपने रिकॉर्ड कीपिंग बिजनेस के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए Vanguard से साझेदारी की। वहीं, हाइब्रिड-क्लाउड पावर्ड इनोवेशन और IT इंफ्रास्ट्रक्चर के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए Daimler के साथ पार्टनरशिप की।

वहीं, Infosys के 40वें AGM को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने कहा कि कोरोना काल में कंपनी ने सलिल पारेख के नेतृत्व में अपना टेक्नोलॉजिकल और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन किया। उन्होंने कहा कि कंपनी ने क्लाउड और बिजनेस के डिजिटल के साथ साइबर अटैक के खतरों से निपटने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जो आज की जरूरत हैं।

नंदन नीलेकणि ने कहा कि कंपनी ने अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने और बढ़ेत डिमांड को पूरा करने के लिए FY21 में भारत में 19,230 यंग ग्रेजुएट्स को नौकरी दी जो फ्रेशर थे। साथ ही कंपनी ने भारत के बाहर 1941 अनुभवी प्रोफेशनल्स की भी भर्ती की। उन्होंने कहा कि कंपनी विदेश में वर्ष 2022 तक 25,000 प्रोफेशनल्स की हायरिंग करेगी।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में 12,000 नए प्रोफेशनल्स को हायर किया जाएगा। जबकि कनाडा में वर्ष 2023 तक अपने कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करके 4000 किया जाएगा। साथ ही Infosys ब्रिटेन में 1000 डिजिटल जॉब्स क्रिएट करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों और कई कम्युनिटीज को कोविड से रिलीफ देने के लिए अपने फाइनेंशियल कमीटमेंट को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें