Infosys Buyback: पांचवी बार बायबैक करेगी इंफोसिस! पिछले ऐलानों के बाद कैसी थी शेयरों की चाल?

Infosys Buyback: दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने पांचवी बार शेयर बायबैक की योजना का ऐलान किया है। आज इस ऐलान का कंपनी के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और निफ्टी 50 (Nifty 50) का टॉप गेनर बन गया। जानिए कि इससे पहले जब-जब इंफोसिस ने बायबैक का ऐलान किया था, उस समय निवेशकों को कितना रिटर्न मिला था?

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
Infosys Buyback: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के बोर्ड की 11 सितंबर को होने वाली बैठक पर मार्केट की नजर टिक गई है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने ऐलान किया है कि इस बैठक में शेयर बायबैक यानी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Infosys Buyback: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के बोर्ड की 11 सितंबर को होने वाली बैठक पर मार्केट की नजर टिक गई है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने ऐलान किया है कि इस बैठक में शेयर बायबैक यानी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। वर्ष 2022 के बाद से यह कंपनी का पहला और वर्ष 1993 में लिस्टिंग के बाद से पांचवा शेयर बायबैक होगा। अब यह जानना अहम हो जाता है कि इससे पहले जो चार बार बायबैक का ऐलान हुआ है, उसके बाद शेयरों ने तीन महीने तक कैसा रिटर्न दिया था। इस बार की बात करें तो आज तो यह 5% उछलकर निफ्टी 50 का टॉप गेनर बन गया है। आज 4.85% की बढ़त के साथ एनएसई पर यह ₹1,502.40 (Infosys Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.19% उछलकर ₹1,507.20 पर पहुंच गया था।

चार बार के बायबैक के समय कैसा रहा शेयरों का परफॉरमेंस?

अक्टूबर 2022

इंफोसिस ने इस साल के ऐलान से पहले अक्टूबर 2022 में बायबैक का ऐलान किया था। कंपनी ने ओपन मार्केट से ₹9300 करोड़ के शेयरों को वापस खरीदने का फैसला किया था। उस साल आईटी कंपनी ने 10 अक्टूबर को ऐलान किया था कि यह शेयर बायबैक पर विचार कर रही है, उसके बाद एक हफ्ते में इसका शेयर 4.7% फिसल गया था। हालांफिर आने वाले हफ्तों में इसमें रिकवरी आई और 10 नवंबर तक इसका रिटर्न कि 3.7% हो गया। इसके बाद शेयर कंसालिडेट होने लगे तो ऐलान से तीन महीने का रिटर्न लगभग फ्लैट रहा।


अप्रैल 2021

इंफोसिस ने अप्रैल 2021 में ऐलान किया था कि यह ओपन मार्केट से ₹9200 करोड़ के शेयरों को वापस खरीदेगी। एक्सचेंज फाइलिंग के बाद एक हफ्ते में इसके शेयर 2.3% चढ़ गए लेकिन फिर उसके बाद तीन महीने के आखिरी में निगेटिव जोन में रहा।

जनवरी 2019

इंफोसिस के चार बायबैक में यह सबसे छोटा रहा। इसके तहत कंपनी ने ओपन मार्केट से ₹8260 करोड़ के शेयरों के बायबैक का ऐलान किया था। हालांकि इस ऐलान के बाद एक हफ्ते या एक महीने में कुछ खास उठा-पटक नहीं दिखी लेकिन तीन महीने के आखिरी में शेयरहोल्डर्स को अच्छा रिटर्न मिला।

अगस्त 2017

लिस्टेड होने के बाद से इंफोसिस ने पहली बार अगस्त 2017 में शेयर बायबैक का ऐलान किया था। इसके तहत कंपनी ने ट्रेंडर ऑफर रूट के जरिए ₹13000 करोड़ के शेयरों को वापस खरीदने का ऐलान किया था। हालांकि इसका शेयरों की चाल पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था और तीन महीने में रिटर्न बहुत कम रहा।

Infosys Buyback: इस बार क्या है रुझान

इंफोसिस पांचवी बार शेयर बायबैक करने जा रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक जून तिमाही 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से इंफोसिस में प्रमोटर होल्डिंग 14.6% ही है तो बायबैक का शेयरों पर खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसका फ्री फ्लोट काफी बड़ा है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि कंपनी ₹10,000-₹14,000 करोड़ के बायबैक का ऐलान कर सकती है और इसका भाव मौजूदा लेवल से 18%-25% ऊपर हो सकता है।

Navin Fluorine Shares: नई  ऊंचाई पर जाने को तैयार शेयर! जेफरीज ने इस कारण लगाया दांव, ये है टारगेट प्राइस

Nifty 500 Stocks Valuation: 2200 गुना के पार P/E, निफ्टी 500 के आधे स्टॉक्स का वैल्यूएशन हाई, समझें इसका मतलब

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 09, 2025 2:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।