Credit Cards

Infosys का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, 2 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल

निफ्टी में 18200, 18300 और 18500 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 18300, 18200 और 18000 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43900, 44000 और 44100 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 43900, 43800 और 43500 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

अपडेटेड May 22, 2023 पर 2:56 PM
Story continues below Advertisement
Infosys पर sharadmishra.com के शरद मिश्रा ने 1280 के स्ट्राइक पर सस्ता ऑप्शन लेने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कारोबारी हफ्ते के पहले दिन अदाणी ग्रुप के शेयरों जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज 18 परसेंट ऊपर चढ़ गया। अदाणी पोर्ट भी 8% उछल गया। जबकि अदाणी टोटल और अदाणी पावर में 5 परसेंट का अपर सर्किट लगा। आज आईटी शेयर की चमक बढ़ी हुई दिखी। CYIENT, 63 MOONS और MASTEK के शेयरों में उछाल देखने को मिला। UJJIVAN, PNB और UJJIVAN SFB में तेजी नजर आई। इस बीच आज sharadmishra.com के शरद मिश्रा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने कम समय में कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 18200, 18300 और 18500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18300, 18200 और 18000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43900, 44000 और 44100 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43900, 43800 और 43500 के स्तर पर नजर आये।


    चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

    sharadmishra.com के शरद मिश्रा के शानदार एफएंडओ कॉल्स

    SBI Future : खरीदें - 578 रुपये, टारगेट - 584/590 रुपये, स्टॉपलॉस - 576 रुपये

    Maruti Suzuki Future : खरीदें - 9150 रुपये, टारगेट - 9300 रुपये, स्टॉपलॉस - 9000 रुपये

    आज का सस्ता ऑप्शनः Infosys

    आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए शरद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने Infosys पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Infosys की मई की एक्सपायरी वाली 1280 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शरद मिश्रा ने कहा कि इसमें 33.60 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 60/65 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 25 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।