Stock Trend: छह हफ्ते में ही दोगुना हो गई पूंजी, इस विंड टर्बाइन कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल

Stock Trend: पवन ऊर्जा बनाने वाली दिग्गज कंपनी आईनॉक्स विंड एनर्जी (Inox Wind Energy Limited-IWEL) के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है

अपडेटेड Oct 04, 2022 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
आईनॉक्स विंड एनर्जी के शेयरों ने आज 1010 रुपये के भाव पर अपर सर्किट छू लिया था। यह अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Trend: पवन ऊर्जा बनाने वाली दिग्गज कंपनी आईनॉक्स विंड एनर्जी (Inox Wind Energy Limited-IWEL) के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर 28 अगस्त से छह हफ्ते में 100 फीसदी से अधिक उछल गए यानी कि निवेशकों के पैसे महज छह हफ्ते में दोगुना हो गए। इसके शेयर आज 1006.70 रुपये के भाव (Inox Wind Energy Share Price) पर बंद हुए हैं।

    यह कंपनी विंड एनर्जी बनाकर बिक्री करती है। इसके अलावा यह विंड टर्बाइन जेनेरेटर्स को भी बनाकर बेचती है। इसके अलावा कंपनी विंड एनर्जी से जुड़ी अन्य सर्विसेज भी मुहैया कराती है। इसका कारोबार देश के भीतर है फैला हुआ है। यह गुजरात फाइनेंस लिमिटेड की सब्सिडियरी है। इसमें आईनॉक्स लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड की 52.93 फीसदी हिस्सेदारी है।

    Multibagger Stock: महज 14 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति, एक्सपर्ट भी निवेश की दे रहे सलाह, ये है टारगेट


    रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे भाव

    आईनॉक्स विंड एनर्जी के शेयरों ने आज 1010 रुपये के भाव पर अपर सर्किट छू लिया था। यह अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इससे पहले कंपनी ने 4 नवंबर 2021 को 992 रुपये के लेवल पर रिकॉर्ड ऊंचा स्तर छुआ था। इसका मार्केट कैप 1,105.86 रुपये है। पिछले एक हफ्ते में इसके भाव में 26 फीसदी की तेजी रही जबकि इस दौरान इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी उछला है।

    Paytm Share Price: चार महीने में 32% मजबूत हुए शेयर, विदेशी ब्रोकरेज ने निवेश के लिए दिया यह टारगेट

    शेयरों में तेजी की प्रमुख वजह

    पेरिस समझौते के तहत सरकार का फोकस रिन्यूएबल एनर्जी पर है। इस साल के आखिरी तक 175 गीगावॉट की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 60 गीगावॉट विंड एनर्जी का है। 2030 के लक्ष्य 500 गीगावॉट है जिसमें से 140गीगावॉट विंड एनर्जी का है। इसके लिए सरकार वर्ष 2028 तक हर साल 10 गीगावॉट के लिए विंड ऑक्शन शुरू करने की योजना तैयार की है जिसके चलते इस सेक्टर में पॉजिटिव रूझान है।

    मंदी की आहट! Credit Suisse के शेयर रिकॉर्ड हाई से 95% नीचे, बढ़ी घबराहट, समझें पूरा मामला

    वहीं दूसरी तरफ गुजरात सरकार ने कच्छ (Kutch) में 30 गीगावॉट की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क को खोला है। देश भर में ऐसे और हाइब्रिड पार्क खोले जाने की योजना है। आईनॉक्स विंड एनर्जी की वित्त वर्ष 2021-22 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ग्रीन टैरिफ पॉलिसी तैयार कर रही है। कंपनी बढ़ती मांग को देखते हुए अपना विस्तार कर रही है। इन सब वजहों से इसके शेयरों में खरीदारी का रूझान दिख रहा है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।