Paytm Share Price: दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज 4 अक्टूबर को खरीदारी का शानदार रूझान दिखा। आज इसके शेयर करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ बीएसई पर इंट्रा-डे में 676.90 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चलते यह 674.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले चार महीने में यह करीब 32 फीसदी मजबूत हुआ है।
विदेशी ब्रोकेरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने पिछले हफ्ते पेटीएम (वन97 कम्यूनिकेशंस) को लेकर अपना पॉजिटिव रूझान बनाए रखा जिसके चलते इसमें खरीदारी की रूझान दिख रहा है। एनालिस्ट्स ने इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 1 हजार रुपये के लेवल को भी कायम रखा है। गोल्डमैन सैक्स भी इसे लेकर बुलिश है और 1100 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
Paytm के बदले मॉडल से पॉजिटिव स्थिति
जेपी मॉर्गन का मानना है कि पेटीएम अब नुकसान सहते हुए ग्रोथ की बजाय मुनाफे के मॉडल की तरफ शिफ्ट हो रहा है। ऐसे में दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में अप्रत्यक्ष खर्चों में तेजी को उत्प्रेरक माना जाना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद इसका खुलासा हो जाएगा कि घाटे में कितनी गिरावट हुई है।
पेटीएम गेन्स को दोबारा मार्केटिंग और अपने डिवाइस बिजनेस में निवेश कर रही जिसका नतीजे पर पॉजिटिव असर दिखने की उम्मीद है। इसके अलावा एनालिस्ट्स के मुताबिक पेमेंट्स में डिवाइस मोनेटाइजेशन, फाइनेंस सर्विसेज की क्रॉस-सेलिंग, टिकटिंग रिकवरी और ऐड मोनेटाइजेशन में बढ़ोतरी के दम पर पेटीएम की रेवेन्यू ग्रोथ सभी बिजनेस सेग्मेंट्स में शानदार रहने की उम्मीद है।
मार्च 2023 तक एक हजार तक पहुंच सकते हैं शेयर
इस साल पेटीएम में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि पिछले छह महीने में यह सात फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। जेपीमॉर्गन का आकलन है कि अगले साल मार्च 2023 तक इसके भाव एक हजार रुपये तक पहुंच सकते हैं। पेटीएम के शेयर 2150 रुपये के भाव पर आईपीओ निवेशकों को इश्यू हुए थे लेकिन यह कभी इस भाव पर नहीं पहुंच सका।
पिछले हफ्ते यह 18 नवंबर 2021 को 1961.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था लेकिन फिर इसमें गिरावट शुरू हुई और यह 12 मई 2022 को 511 रुपये के भाव तक फिसल गया। हालांकि उसके बाद खरीदारी बढ़ी और यह करीब 32 फीसदी मजबूत हो चुका है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।