Inox Wind share: आइनॉक्स विंड लिमिटेड के शेयरों में आज 10 सितंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इंट्राडे में स्टॉक ने 246 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई को छू लिया। इस समय यह शेयर BSE पर 3.70 फीसदी की बढ़त के साथ 242.65 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 31662 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 47.06 रुपये है। इनॉक्स विंड एक इंटीग्रेटेड विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। कंपनी विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) बनाने और बेचने के बिजनेस में है।
