Insolation Energy Shares: आइसोलेशन एनर्जी लिमिटेड (Insolation Energy Ltd) की सहायक कंपनी- Insolation Green Energy को ₹143.20 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर Zetwerk Manufacturing Businesses ने सोलर मॉड्यूल सप्लाई के लिए दिया है। यह ऑर्डर वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा किया जाएगा।