Asain Markets : आज के शुरुआती कारोबार में एशियाई शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिली। इस समय निवेशक इस सप्ताह आने वाले अहम आर्थिक आंकड़ों तथा चीनी निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ में संभावित बढ़त की समय-सीमा से पहले सतर्क दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाज़ार में तेज़ी देखने को मिल रही है। जबकि दक्षिण कोरिया में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। अमेरिका-रूस वार्ता से पहले, कच्चे तेल की कीमतों में 0.7 फीसदी की गिरावट आई,जो आठ दिनों में सातवीं गिरावट है। जापान में छुट्टी के कारण एशियाई बाज़ारों में ट्रेजरी में नकद कारोबार नहीं होगा। न्यूयॉर्क में गोल्ड फ्यूचर्स के भाव में स्थिरता है। गोल्ड ट्रेडर व्हाइट हाउस की टैरिफ नीति पर स्पष्टीकरण का इंतज़ार कर रहे हैं। एसएंडपी 500 के कॉन्ट्रेक्टों में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
एशियाई लिथियम शेयरों में आई तेजी
कंटेम्परेरी एम्परेक्स टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड द्वारा चीन के जियांग्शी प्रांत में स्थित एक बड़ी खदान में उत्पादन को कम से कम तीन महीने के लिए रोकने के बाद एशियाई लिथियम शेयरों में तेजी आई। इस कदम से ओवर सप्लाई की चिंता कम हो सकती है।
अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर सबकी नजर
ये कदम ऐसे समय में उठाए गए हैं जब ट्रेडरों की नजर अहम अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर है। ये आंकड़े ब्याज दरों की दिशा तय कर सकते हैं। जबकि टैरिफ की टाइम लाइन ट्रेडरों के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकती है। बाजार का फोकस अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर भी होगा। इससे फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के रुख के बारे में अंदाजा लगाया जा सकेगा। क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस समय महंगाई के चलते आने वाली मंदी के कगार पर है।
स्टैगफ्लेशन फेडरल रिजर्व के लिए चिंता का विषय
एपोस्टल फंड्स मैनेजमेंट के पोर्टफोलियो प्रबंधन प्रमुख जो अनविन ने एक नोट में लिखा, "स्टैगफ्लेशन फेडरल रिजर्व के लिए चिंता का विषय है। स्टैगफ्लेशन की स्थिति में रोजगार घटने और महंगाई बढ़ने का दोहरा दर्द देखने को मिल सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "इससे ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है जहां कमजोर आर्थिक विकास के बावजूद ब्याज दरें ऊंची बनी रहें। ऐसी स्थिति में लगभग सभी पारंपरिक असेट क्लास में मंदी की स्थिति बन सकती है।"
तेल की कीमतों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट
शुक्रवार को अमेरिका और रूस के बीच होने वाली बैठक से पहले जून के अंत के बाद से तेल की कीमतों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आई है। इस बैठक की खबर से यूक्रेन में युद्ध की समाप्ति और आपूर्ति में बढ़त की संभावना बढ़ गई है। पिछले सप्ताह 4.4 फीसदी की गिरावट के बाद ब्रेंट 66 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 63 डॉलर से ऊपर दिख रहा है।
टेक्नोलॉजी स्टॉक्स पर रहेगा फोकस
एनवीडिया कॉर्प और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज इंक द्वारा निर्यात लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ट्रम्प प्रशासन के साथ किए गए समझौते के तहत चीन को चिप की बिक्री से प्राप्त आय का 15 फीसदी अमेरिकी सरकार को देने पर सहमति के बाद टेक्नोलॉजी स्टॉक्स फोकस में रह सकते हैं।