Asain Markets : आज के शुरुआती कारोबार में एशियाई शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिली। इस समय निवेशक इस सप्ताह आने वाले अहम आर्थिक आंकड़ों तथा चीनी निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ में संभावित बढ़त की समय-सीमा से पहले सतर्क दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाज़ार में तेज़ी देखने को मिल रही है। जबकि दक्षिण कोरिया में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। अमेरिका-रूस वार्ता से पहले, कच्चे तेल की कीमतों में 0.7 फीसदी की गिरावट आई,जो आठ दिनों में सातवीं गिरावट है। जापान में छुट्टी के कारण एशियाई बाज़ारों में ट्रेजरी में नकद कारोबार नहीं होगा। न्यूयॉर्क में गोल्ड फ्यूचर्स के भाव में स्थिरता है। गोल्ड ट्रेडर व्हाइट हाउस की टैरिफ नीति पर स्पष्टीकरण का इंतज़ार कर रहे हैं। एसएंडपी 500 के कॉन्ट्रेक्टों में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
