Credit Cards

Inventure Growth की राइट्स इश्यू के बाद बिजनेस बढ़ाने की तैयारी, जानिए क्या है प्लान

Inventure Growth ने राइट्स इश्यू के सफल समापन के बाद आज फंड के इस्तेमाल की योजना की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि राइट्स इश्यू से प्राप्त फंड में से 19.10 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के आर्बिट्रेज और शेयर ट्रेडिंग बिजनेस के विस्तार के लिए किया जाएगा

अपडेटेड Aug 26, 2024 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
इनवेंचर ग्रोथ एंड सिक्योरिटीज राइट्स इश्यू के बाद अब बिजनेस बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

इनवेंचर ग्रोथ एंड सिक्योरिटीज राइट्स इश्यू के बाद अब बिजनेस बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने आज 26 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। यह कंपनी वेल्थ मैनेजमेंट और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन का बिजनेस करती है। कंपनी के शेयरों में आज 0.69 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 2.88 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 302.40 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 3.77 रुपये और 52-वीक लो 1.78 रुपये है। पिछले 5 साल में इस शेयर ने 161 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कंपनी का ये है प्लान

कंपनी ने राइट्स इश्यू के सफल समापन के बाद आज फंड के इस्तेमाल की योजना की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि राइट्स इश्यू से प्राप्त फंड में से 19.10 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के आर्बिट्रेज और शेयर ट्रेडिंग बिजनेस के विस्तार के लिए किया जाएगा।


इसके अलावा, कंपनी ने अपने मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF) के विस्तार के लिए 15 करोड़ रुपये तय किए हैं। कंपनी ने अपने MTF बिजनेस के लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिसके तहत AUM वित्त वर्ष 2024 में 39.48 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 तक 90 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। कंपनी ने बताया कि वह ब्रोकिंग इंडस्ट्री में अत्याधुनिक तकनीक की भूमिका को समझते हुए एडवांस टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर में 3.93 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रही है।

कंपनी के बारे में

इन्वेंचर ग्रोथ एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी और यह मुंबई में स्थित है। कंपनी 199 बिजनेस लोकेशन के माध्यम से संचालित होती है, जिसमें पूरे भारत में ब्रांच और अधिकृत कर्मचारी शामिल हैं। कंपनी के पास कई डिपार्टमेंट्स में कुल 106 कर्मचारी हैं। कंपनी में प्रमोटर्स की 26.40 फीसदी और पब्लिक की 73.59 फीसदी हिस्सेदारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।