Market trend : बाजार में इन दिनों कोई भी तेजी टिक नहीं पा रही है। थोड़ी भी तेजी मुनाफावसूली में बदल जाती है। खासकर मिडकैप-स्मॉल कैप शेयरों का बुरा हाल है। ऐसे में निवेशक क्या करें,इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने कहा कि 2025 की पहली छमाही खराब रहने वाली है। अब ये सब लोग कहने लगे हैं। कोविड के बाद आए निवेशकों और मनी मैनेजरों ने बाजार में गिरावट देखी नहीं। बाजार में बॉटम बन गया है ये कहना मुश्किल है। बाजार में गिरावट तो हुई है लेकिन इसे अभी खून की होली नहीं कहा जा सकता। बाजार में खून की होली खेले जाने बाद ही बॉटम बनता है। जब बाजार में चौतरफ घबराहट फैलती है तब बॉटम बनता है।
इस समय चुनिंदा शेयरों में हिम्मत दिखाने का वक्त
मेहरबून ने कहा कि कई कंपनियों के प्रोमोटरों ने तेजी का फायदा उठाया है। दो तीन महीने से बाजार में बिकवाली बढ़ी है। इस समय तमाम से शेयर अच्छे भाव पर हैं। लेकिन नई खरीदारी करने के लिए निवेशकों में हिम्मत नहीं है। इस समय कई ऐसे शेयर हैं जिनमें अगर आप हिम्मत करते हुए खरीदारी करते हैं तो अगले 3 से 9 महीनें में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इस समय चुनिंदा शेयरों में हिम्मत दिखाने का वक्त है।
ट्रैवल, टूरिज्म और होटल शेयर में निवेश करें और एक-दो महीनों के लिए इनको भूल जाएं
मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी ने इस बातचीत में आगे कहा कि इस समय उनको फाइनेंशियल शेयर अच्छे लग रहे हैं। डिस्क्रिशनरी स्पेंडिंग वाले शेयर भी अच्छे लग रहे हैं। मेहरबून ईरानी ने कहा कि ने आगे कहा कि अगर आप में 5 फीसदी तक की और गिरावट सहन करने की क्षमता है को ट्रैवल, टूरिज्म और होटल शेयर में निवेश करें और एक-दो महीनों के लिए इनको भूल जाएं। अगले 6 महीनों में आपको इनमें अच्छा रिटर्न मिलेगा। NBFC में मेहरबून ईरानी को चोला इनवेस्टमेंट अच्छा लग रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।