Rajputana Biodiesels IPO Listing: बॉयोफ्यूल्स और इसके बाय-प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली राजपूताना बॉयोडीजल्स के शेयरों की आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई और निवेशकों का पैसा पहले ही दिन डबल हो गया। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का धमाकेदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 718 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 130.00 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 247.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Rajputana Biodiesels Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद उछलकर यह 259.35 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो चुका है।
Rajputana Biodiesels IPO को ताबड़तोड़ रिस्पांस
राजपूताना बॉयोडीजल्स का ₹24.70 करोड़ का आईपीओ 26-28 नवंबर तक खुला था। यह आईपीओ 718.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 177.38 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1,345.96 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 746.57 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 19 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी सब्सिडियरी मेरठ में स्थित सब्सिडियरी निर्वाणराज एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को अपनी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करने के लिए लोन देने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Rajputana Biodiesels के बारे में
वर्ष 2016 में बनी राजपूताना बॉयोडीजल बॉयोफ्यूल्स के साथ-साथ ग्लिसरीन और फैटी एसिड्स जैसे उनके बाय-प्रोडक्ट्स तैयार करती है। इसकी प्रोडक्शन फैसिलिटी राजस्थान के फुलेरा के जी24 रिको इंडस्ट्रियल एरिया में है। इसकी प्रोडक्शन कैपिसिटी फिलहाल प्रतिदिन 24 किलोलीटर की है और मंजूरी इसे 30 किलोलीटर की मिली हुई है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बॉयोडीजल, क्रूड ग्लिसरीन, कास्टिक पोटाश फ्लेक्स, वेस्ट स्लज, यूज्ड कुकिंग ऑयल, एस्टेरायड फैटी एसिड, मेथेनॉल, सिट्रिक एसिड, रिफाइंड राइस ऑयल, क्रूड सनफ्लॉवर ऑयल, सोडियम मेथाक्साइड, आरबीएम पाम स्टेरिन हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 19.97 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 1.69 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2024 में 4.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 75 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 53.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-जुलाई में इसे 2.60 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 27.79 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।