फायदेमंद फंड में आज बात हो रही है फोकस फंड में निवेश के बारे में। यहां हम ये जानने की कोशिश करेंगे की फोकस फंड में निवेश के फायदे क्या है, फोकस फंड कैसे निवेशकों के लिए अच्छा होता है। इसके साथ ही हम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) के फंड मैनेजर वैभव दुसाद (Vaibhav Dusad) से ये जानने की कोशिश करेंगे कि ICICI प्रू फोकस्ड इक्विटी फंड कैसा है और इसकी वेल्थ क्रिएशन की रणनीति क्या है।