IPO News: 17 जुलाई से शुरू होने वाले हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में काफी चहलपहल रहने वाली है। अगले हफ्ते दो आईपीओ खुलेंगे और चार नए शेयरों की बाजार में लिस्टिंग होगी। लिस्ट होने वाले ये चारो शेयर SME सेगमेंट से हैं। विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी और अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर 14 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में बेंचमार्क इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
17 जुलाई को खुलेगा नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया का आईपीओ
मेनबोर्ड सेगमेंट की बात करें हाई-एंड कंप्यूटिंग सोल्यूशन प्रोवाइडर नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया का आईपीओ 17 जुलाई को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की आईपीओ के जरिए 631 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इस आईपीओ में 206 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 425 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
आईपीओ के फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल सरफेस माउंट टेक्नोलॉजी (एसएमटी) लाइन के लिए बनने वाली बिल्डिंग और सिविल निर्माण कार्यों में किया जाएगा। इसी पैसे से नई एसएमटी उत्पादन लाइन के लिए उपकरण/मशीनरी की खरीद भी की जाएगी। कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने भी इस पैसे का इस्तेमाल होगा।
ये पब्लिक इश्यू 19 जुलाई को बंद होगा। सफल निवेशकों को 26 जुलाई तक आईपीओ के शेयर मिलेंगे और शेयर बाजारों में इसकी लिस्टिंग 27 जुलाई को होगी। ये इस कैलेंडर ईयर का 13वां आईपीओ होगा। ग्रे मार्केट की जानकारी रखने वालों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ग्रे मार्केट में नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों की मांग बहुत ज्यादा है। शेयर ग्रे मार्केट में 500 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड से 60 फीसदी महंगा मिल रहा है।
17 जुलाई को खुलेगा असर्फी हॉस्पिटल का आईपीओ इश्यू
अगले हफ्ते का दूसरा आईपीओ एसएमई सेगमेंट से है। असर्फी हॉस्पिटल का आईपीओ इश्यू भी 17 जुलाई को खुलेगा और 19 जुलाई को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 51-52 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। असर्फी हॉस्पिटल झारखंड स्थित हेल्थकेयर कंपनी है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 26.97 करोड़ रुपए जुटाएगी। आईपीओ में 51.8 लाख शेयरों का सिर्फ फ्रेश इश्यू होगा। इस इश्यू से मिले सारे पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के अलावा, झारखंड के रंगुनी में कैंसर अस्पताल बनाने और रांची में स्वास्थ्य प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान के लिए पट्टे पर भूमि के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। सफल निवेशकों को उनके शेयर 26 जुलाई तक डीमैट खातों में मिल जाएंगे। असर्फी हॉस्पिटल 27 जुलाई को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।
अगले हफ्ते सभी चार लिस्टिंग एसएमई सेगमेंट में होंगी। मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई लिस्टिंग नहीं होगी। डिजिटल टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी एक्सेलेरेटबीएस इंडिया (AccelerateBS India) अगले हफ्ते 19 जुलाई को बीएसई एसएमई पर डेब्यू करने वाली पहली कंपनी होगी। इसके 5.69 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से मजबूत रिस्पॉन्स मिला था। 6-11 जुलाई के बीच ये आईपीओ 49 गुना भरा था।
काका इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग 20 जुलाई को
पॉलिमर-आधारित प्रोफाइल मेकर काका इंडस्ट्रीज 20.2 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के बाद 20 जुलाई को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करेगी। इस आईपीओ को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। 10-12 जुलाई के दौरान ये आईपीओ 290 गुना से ज्यादा था। ऐसे में इसकी बंपर लिस्टिंग की संभावना दिख रही है।
ग्रे मार्केट के जानकारों का कहना है कि काका इंडस्ट्रीज के शेयर 58 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस से 86 फीसदी बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। जबकि एक्सीलरेटबीएस के शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 10-12 प्रतिशत प्रीमियम पर उपलब्ध थे। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनौपचारिक बाजार है जहां लिस्टिंग तक आईपीओ शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं।
ड्रोन डेस्टिनेशन और अहसोलर टेक्नोलॉजीज 21 जुलाई को होंगे लिस्ट
ड्रोन डेस्टिनेशन (Drone Destination) और अहसोलर टेक्नोलॉजीज (Ahasolar Technologies) भी अगले हफ्ते 21 जुलाई को एनएसई एसएमई इमर्ज और बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। ड्रोन बनाने और बेचने वाली कंपनी ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपी 190 गुना से ज्यादा भरा था, जबकि अहसोलर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लगभग 35 गुना भरा था। अहसोलर टेक्नोलॉजीज डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए एनर्जी ट्रांजिशन करने वाले क्लीनटेक के कारोबार में है।
ग्रे मार्केट में, ड्रोन डेस्टिनेशन के शेयर 65 रुपये आईपीओ प्राइस से 75 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम पर मिल रहे हैं। वहीं, अहासोलर टेक्नोलॉजीज 157 रुपये प्रति शेयर के ऑफर प्राइस से 19 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।