Credit Cards

IPO News: Naaptol की प्राइमरी मार्केट से 1000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी, जानिए अहम बातें

Naaptol IPO : इस आईपीओ के लिए ICICI Securities and Anand Rathi इन्वेस्टमेंट बैकर रुप में काम कर रहे है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल भी होगा।

अपडेटेड Jan 31, 2022 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
Naaptol की स्थापना 2008 में हुई थी। यह टीवी का पहला ऐसा प्लेटफॉर्म था जिसपर प्रोडक्ट डिस्कवरी की जा सकती थी।

Naaptol IPO : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक टेलिशॉपिंग और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म चलाने वाली Naaptol Online Shopping Pvt. Ltd आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।

Naaptol की स्थापना 2008 में हुई थी। यह टीवी का पहला ऐसा प्लेटफॉर्म था जिसपर प्रोडक्ट डिस्कवरी की जा सकती थी। नापतोल हिंदी, तमिंल, तेलुगू और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में टीवी चैनल के जरिए प्रोडक्ट बेचती है। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया है कि कंपनी इस आईपीओ के ड्राफ्ट प्रोसपेटक्स पर पहले से ही काम कर रही थी।

इस आईपीओ के लिए ICICI Securities और Anand Rathi इन्वेस्टमेंट बैकर रुप में काम कर रहे है। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल भी होगा। ऑफऱ फॉर सेल के तहत कंपनी के वर्तमान शेयरधारक अपने हिस्सेदारी की बिक्री करेंगे जबकि फ्रेश इश्यू से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल इस ऑनलाइन पोटर्ल के back-end को मजबूती देने और इसके दूसरे टेक्निकल डेवलपमेंट में किया जाएगा।


Budget 2022: आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता इन 10 स्टॉक पर है बुलिश, बजट से हो सकता है फायदा

बता दें कि नापतोल में जापान की Mitsui & Co., JP Morgan और venture capital investor New Enterprise Associates का निवेश है। नापतोल ने 2018 में इन इन्वेस्टरों से 1.5 करोड़ डॉलर और 2015 में 5.17 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

हालांकि Naaptol के फाउंडर और सीईओ मनु अग्रवाल ने आईपीओ के कोई प्लान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

बताते चले कि वित्त वर्ष 2021 में कंपनी की आय सपाट रही थी। हालांकि यह हल्का मुनाफा हासिल करने में सफल रही थी जबकि वित्त वर्ष में 2020 में कंपनी को घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का कंसोलिडेटड रेवेन्यू 318.87 करोड़ रुपये रहा था जो कि वित्त वर्ष 2021 में 321.22 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी को वित्त वर्ष 2020 में 51.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2021 में कंपनी 3.42 करोड़ रुपये के हल्के मुनाफे में रही थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।