Ircon Share Price: सरकारी कंपनी को मिला ₹187 करोड़ बड़ा प्रोजेक्ट, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन?

Ircon Share Price: सरकारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल को केरल में ₹187 करोड़ का नया प्रोजेक्ट मिला है। इससे कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है। इरकॉन को पिछले हफ्ते भी एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला था। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड May 05, 2025 पर 8:38 PM
Story continues below Advertisement
इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर सोमवार (5 मई) को ₹158.65 पर बंद हुए, जो पिछले सत्र के मुकाबले 3.69% अधिक है।

Ircon Share Price: सरकार के मालिकाना हक वाली इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) को केरल स्टेट IT इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (KSITIL) से ₹187.08 करोड़ (GST अतिरिक्त) का नया ठेका मिला है। यह प्रोजेक्ट तिरुवनंतपुरम जिले में डेडिकेटेड इंडस्ट्रियल पार्क के कंस्ट्रक्शन से जुड़ी है।

कंपनी ने सोमवार को BSE को दी गई फाइलिंग में जानकारी दी कि यह वर्क ऑर्डर आइटम रेट बेसिस पर वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट के रूप में दिया गया है। इसे 30 महीनों में पूरा किया जाना है। प्रोजेक्ट में औद्योगिक पार्क के लिए इन्फ्रा का विकास और सिविल कार्य शामिल हैं। इसका मकसद क्षेत्रीय ग्रामीण औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देना है।

पहले भी मिला था बड़ा प्रोजेक्ट


पिछले सप्ताह इरकॉन को नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) से ₹458.14 करोड़ का ठेका मिला था। यह कॉन्ट्रैक्ट अरुणाचल प्रदेश में टाटो-I हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़ा है। इसमें हेडवर्क्स, इनटेक, हेडरेस टनल, पावरहाउस सहित समग्र सिविल स्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है। यह प्रोजेक्ट 45 महीनों में पूरा किया जाएगा।

इरकॉन के शेयरों का हाल

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर सोमवार (5 मई) को ₹158.65 पर बंद हुए, जो पिछले सत्र के मुकाबले 3.69% अधिक है। बीते 1 महीने में इरकॉन के शेयरों में 9.97% की तेजी आई है। पिछले 5 साल में इसने 280.05% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 साल में शेयर 35.54% गिरा है। इस साल यानी 2025 में इरकॉन के शेयरों ने 27.25% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें : Indian Hotels Company Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी का मुनाफा 25% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।