Credit Cards

IRCON International Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 14% घटा, रेवेन्यू में भी कमी; डिविडेंड का ऐलान

IRCON International Q4 Results: इरकॉन इंटरनेशनल में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 65.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पूरे वित्त वर्ष 2025 में इरकॉन इंटरनेशनल का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10759.58 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

अपडेटेड May 21, 2025 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
IRCON International का शेयर 21 मई को BSE पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 189.75 रुपये पर बंद हुआ।

IRCON International March Quarter Results: सरकारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 211.78 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 246.66 करोड़ रुपये से 14 प्रतिशत कम है। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 14.5 प्रतिशत कम होकर 210.85 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 246.84 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 10 प्रतिशत घटकर 3,412.07 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 3,787 करोड़ रुपये था।

खर्च 3,245.01 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2024 ​तिमाही में 3,524.45 करोड़ रुपये के थे। EBITDA 21.1 प्रतिशत कम होकर 261.4 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन घटकर 7.7 प्रतिशत पर आ गया।पूरे वित्त वर्ष 2025 में इरकॉन इंटरनेशनल का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10759.58 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 12513.65 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 727.83 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 929.51 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा एक साल पहले के 929.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 727.41 करोड़ रुपये हो गया।

कितने रुपये का देगी डिविडेंड


इरकॉन इंटरनेशनल के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। उसके बाद 30 दिनों के अंदर डिविडेंड का पेमेंट किया जाएगा।

इरकॉन इंटरनेशनल में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 65.17 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का शेयर 21 मई को BSE पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 189.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 17800 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 2 सप्ताह में 22 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में लगभग 10 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

IndusInd Bank Q4 Results: 20 साल बाद देखा ₹2329 करोड़ का घाटा; NPA बढ़ा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।