IRCTC share price : Q2 नतीजों के बाद IRCTC के शेयरों पर दबाव, मैनेजमेंट से जाने आगे का रोडमैप

IRCTC share price : कंपनी के CMD संजय कुमार जैन ने कहा कि कुल मिलाकर दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। टिकटिंग कारोबार में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है। स्पेशल ट्रेन चलने से नतीजों को अच्छा सपोर्ट मिला है। अगली तिमाही में और बेहतर नतीजे मुमकिन हैं

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 12:05 PM
Story continues below Advertisement
संजय कुमार जैन ने कहा कि ई-कैटरिंग बिजनेस का ग्रोथ 26 फीसदी रहा है। दूसरी तिमाही में ई-टिकटिंग अन्य टिकटिंग में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है

IRCTC share price : दूसरी तिमाही में IRCTC की आय में 8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, इसके मुनाफे में 11 फीसदी का इजाफा दिखा है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार हुआ है। दूसरी तिमाही में IRCTC का मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 342 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 308 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सितंबर तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय 7.7 फीसदी बढ़कर 1,146 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की कामकाजी आय 1,064 करोड़ करोड़ रुपए रही थी। EBITDA सालाना आधार पर 372.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 404 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 35% से बढ़कर 35.2% पर रहा है।

अगली तिमाही में और बेहतर नतीजे मुमकिन

इस बार के नतीजों और ग्रोथ गाइडेंस पर बातचीत करते हुए कंपनी के CMD संजय कुमार जैन ने कहा कि कुल मिलाकर दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। टिकटिंग कारोबार में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है। स्पेशल ट्रेन चलने से नतीजों को अच्छा सपोर्ट मिला है। अगली तिमाही में और बेहतर नतीजे मुमकिन हैं।


यूनिफाईड टिकटिंग सिस्टम बनाने की योजना

संजय कुमार जैन ने आगे कहा कि ई-कैटरिंग बिजनेस का ग्रोथ 26 फीसदी रहा है। दूसरी तिमाही में ई-टिकटिंग अन्य टिकटिंग में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी की यूनिफाईड टिकटिंग सिस्टम बनाने की योजना है। टिकटिंग में अफोर्डेबिलिटी पर फोकस रहेगा। उन्होंने ये भी कहा कि पेमेंट एग्रीगेटर बिजनेस पर कंपनी का फोकस है। रेल नीर प्लांट की क्षमता बढ़ाई जा रही है। नए प्लांट्स लगाने पर फोकस बना हुआ है।

शेयर प्राइस पर एक नजर

IRCTC के शेयरों पर नजर डालें तो 11.50 बजे के आसपास ये शेयर 6.05 रुपए यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 704 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का लो 702.30 रुपए है। वहीं, इसका दिन का हाई 709.90 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 405,217 करोड़ शेयर के आसपास है। कंपनी का मार्केट कैप 56,320 करोड़ रुपए है। 1 हफ्ते और 1 महीने के टाइम फ्रेम पर देखें तो शेयर की चाल सपाट रही है। वहीं, 1 सील में ये शेयर 11.92 फीसदी टूटा है।

 

Market cues : बिहार में NDA जीती भी तो बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी,ट्रेडरों की नजर निफ्टी के अहम लेवल्स और ग्लोबल संकेतों पर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।