Credit Cards

IRCTC देगी अपने निवेशकों को 75% डिविडेंड, 18 अगस्त से एक्स-डिविडेंड हो जाएगा शेयर, जानिए डिटेल

IRCTC ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 75 फीसदी डिविडेंड के भुगतान का ऐलान किया है और इसके लिए 19 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय किया है

अपडेटेड Aug 15, 2022 पर 11:15 PM
Story continues below Advertisement
IRCTC ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 19 अगस्त 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में निवेश करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है। IRCTC ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 75 फीसदी डिविडेंड के भुगतान का ऐलान किया है और इसके लिए 19 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब है कि IRCTC के शेयर इस हफ्तो 18 अगस्त से एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार करेंगे।

डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिसके आधार पर कंपनी यह तय करती है उसे किन शेयरहोल्डरों को भुगतान करना है। रिकॉर्ड डेट के दिन जिस शेयरहोल्डरों का नाम कंपनी के मेंबर ऑफ रजिस्ट्रार में दर्ज होता है, वह डिविडेंट पाने के हकदार होता है। हालांकि यहां एक पेच है।

भारत में अधिकतर शेयरों के सेटलमेंट के लिए T+2 साइकल का पालन किया जाता है। ऐसे में अगर कोई निवेशक डिविडेंड का लाभ हासिल करना चाहता है तो उसके लिए यह जरूरी है कि वह शेयर को दो दिन पहले खरीदे, क्योंकि T+2 साइकल के चलते शेयरों के सेटल होकर उसके खाते में आने और मेंबर ऑफ रजिस्ट्रार में नाम दर्ज होने में दो दिन का वक्त लगता है।


यह भी पढ़ें- Ashish Kacholia के इस शेयर में आ सकती 43% की तेजी, एंजल वन ने दी Buy की सलाह

इसलिए आमतौर पर रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले एक्स-डिविडेंड डेट होती है। यह वह तारीख होती है, जब शेयर बिना अपने डिविडेंड लाभ के कारोबार करता है। यानी इस दिन या इसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता है। ऐसे में निवेशकों को डिविडेंड का लाभ हासिल करने के लिए शेयर को उसकी एक्स-डिविडेंड तारीख से पहले खरीदना होता है।

उदाहरण के लिए IRCTC ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 19 अगस्त 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। ऐसे में इसका एक्स- डिविडेंड डेट एक दिन पहले यानी 18 अगस्त को होगा। IRCTC के शेयरों से डिविडेंड लाभ लेने के लिए निवेशकों को इसके शेयर 18 अगस्त से पहले खरीदने होंगे।

भारत सरकार के स्वामित्व वाली IRCTC के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 30 मई को कंपनी के 2 रुपये फेस वैल्यू प्रत्येक शेयर पर 75 फीसदी यानी 1.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग 26 अगस्त को होनी है। मीटिंग में डिविडेंड भुगतान पर शेयरहोल्डरों से मंजूरी ली जाएगी और उसके बाद इसे उनके खातों में भेजा जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।