IREDA Share Price: सरकारी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) 10 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी करेगा। नतीजों की घोषणा कंपनी के बोर्ड की मीटिंग के बाद की जाएगी। उम्मीद है कि इस मीटिंग में वित्त वर्ष 2025 के लिए इंटरिम डिविडेंड भी फाइनल किया जाएगा।
IREDA का शेयर शुक्रवार, 4 अक्टूबर को बीएसई पर 221.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 59,600 करोड़ रुपये है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। IREDA मुख्य रूप से रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए फाइनेंस मुहैया कराती है।
लिस्टिंग से अब तक IREDA शेयर 343% मजबूत
इरेडा की शेयर बाजार में शुरुआत 29 नवंबर 2023 को हुई थी। बीएसई पर शेयर 50 रुपये पर लिस्ट हुआ था और लिस्टिंग डे पर क्लोजिंग 59.99 रुपये पर हुई थी। लिस्टिंग से लेकर अब तक शेयर की कीमत 343 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। कंपनी का IPO 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
वित्त वर्ष 2025 में IREDA जुटाएगी ₹29,500 करोड़
इस साल सितंबर महीने की शुरुआत में इरेडा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार दास ने कहा था कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2025 में डेट मार्केट से करीब 25,000 करोड़ रुपये और इक्विटी के जरिए करीब 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।
अगस्त महीने में इरेडा के बोर्ड ने 4500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह पैसा एक या एक से अधिक राउंड में फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO)/क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP)/राइट्स इश्यू/प्रिफरेंशियल इश्यू या किसी अन्य मोड या कॉम्बिनेशन के माध्यम से जुटाया जाएगा।
जून तिमाही में मुनाफा 30% बढ़ा
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में इरेडा का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 383.69 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 294.58 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 31 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 1,501.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो जून 2023 तिमाही में 1,143.50 करोड़ रुपये के थे।