Bonus Share: 2 शेयरों पर 1 शेयर फ्री दे रही नवरत्न PSU, 7 अक्टूबर है रिकॉर्ड डेट

NBCC Bonus Share Record Date: कंपनी को हाल ही में 47 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर मिले हैं। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 61.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। NBCC का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 38 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 107.19 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Oct 05, 2024 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
NBCC (India) के शेयर की कीमत शुक्रवार, 4 अक्टूबर को बीएसई पर 169.05 रुपये पर बंद हुई।

NBCC Share Price: नवरत्न PSU एनबीसीसी अपने शेयरहोल्डर्स को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इस रेशियो का मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद NBCC के मौजूदा 2 शेयरों पर 1 शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। बोनस शेयर के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

NBCC (India) भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तहत आती है और वैल्यू एडेड कंस्ट्रक्शन सर्विसेज की पेशकश करती है। कंपनी 7 साल बाद बोनस शेयर देने जा रही है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 61.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एक साल में NBCC शेयर 193% मजबूत


NBCC (India) के शेयर की कीमत शुक्रवार, 4 अक्टूबर को बीएसई पर 169.05 रुपये पर बंद हुई। मार्केट कैप 30,400 करोड़ रुपये है। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है। वहीं एक साल के अंदर शेयर ने 193 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

NBCC (India) का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 38 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 107.19 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 77.41 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड शुद्ध इनकम 11 प्रतिशत बढ़कर 2144.16 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2023 तिमाही में 1926 करोड़ रुपये थी। खर्च सालाना आधार पर लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 2054 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1870.18 करोड़ रुपये के थे।

₹20000 के बने ₹1 करोड़, केवल एक साल में मिला 55794% रिटर्न

हाल ही में मिले हैं 47 करोड़ के वर्क ऑर्डर

NBCC (India) को हाल ही में स्मॉल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) से 42.04 करोड़ रुपये और टेक्सटाइल मंत्रालय के ऑफिस ऑफ डेवलपमेंट कमिश्नर (हैंडीक्राफ्ट्स) से 5 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। SIDBI से SIDBI वाशी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट-एडिशनल सैंक्शन के लिए वर्क ऑर्डर मिला है। दूसरा ऑर्डर नई दिल्ली के वसंत कुंज में इंटरनेशनल क्राफ्ट कॉम्प्लेक्स में ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के लिए है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Oct 05, 2024 3:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।