Multibagger Share: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक कंपनी के शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। केवल एक साल के अंदर निवेशक मालामाल हो गए हैं। शेयर की कीमत करीब 560 गुना बढ़ चुकी है। हम बात कर रहे हैं, श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network) स्टॉक की। यह वही कंपनी है, जिसके पास कभी 'सब टीवी' का मालिकाना हक था। आज यह कंपनी मस्ती, दबंग, धमाल गुजरात, दिल्लगी और मायबोली चैनल्स को ऑपरेट करती है।
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क का मार्केट कैप 2300 करोड़ रुपये है। श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क के शेयर का भाव 4 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर 1.65 रुपये था। 4 अक्टूबर 2024 को कीमत 922.25 रुपये पर बंद हुई। इस तरह शेयर में पिछले एक साल में 55794 प्रतिशत मजबूती आई है।
₹1 लाख के बने ₹5.58 करोड़
अगर किसी ने एक साल पहले इस शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और शेयरों को बेचा नहीं होगा तो अमाउंट करीब 56 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये, 50000 का निवेश 2.79 करोड़ रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 5.58 करोड़ रुपये बन गया होगा।
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क की शुरुआत 1985 में हुई थी और यह देश की पहली पब्लिकली लिस्टेड टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी थी। बीएसई पर 1995 में कंपनी की लिस्टिंग हुई। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 59.52 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 40.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।