Get App

IT सेक्टर में फिलहाल सुस्ती जारी रहने के आसार, जानिए Colgate, CAMS और गोदरेज प्रॉपर्टीज में क्या चल रहा है

अगले हफ्ते नतीजों का सीजन शुरू होने जा रहा है। पहले दिग्गज आईटी कंपनियों के नतीजे आएंगे। इससे आईटी सेक्टर की सही तस्वीर के बारे में पता चलेगा। एनालिस्ट्स का कहना है कि आगे कुछ समय तक आईटी सेक्टर की चमक बढ़ने की उम्मीद नहीं दिख रही है। 2024 में आईटी स्टॉक्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 10:21 AM
IT सेक्टर में फिलहाल सुस्ती जारी रहने के आसार, जानिए Colgate, CAMS और गोदरेज प्रॉपर्टीज में क्या चल रहा है
मॉर्नग स्टेनली ने Godrej Properties के स्टॉक्स पर रेटिंग बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दी है। उसने स्टॉक का टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है।

आईटी स्टॉक्स (IT Stocks) अगले दो हफ्ते फोकस में रहेंगे। इसकी वजह यह है कि बड़ी आईटी कंपनियां अपने रिजल्ट्स पेश करना शुरू कर देंगी। 2024 में अब तक आईटी शेयर सुस्त दिखे हैं। अगर एनालिस्ट्स के अनुमान पर गौर किया जाए तो आगे कुछ समय तक आईटी स्टॉक्स के लिए तस्वीर बहुत अच्छी नहीं दिख रही। अगर मार्केट कमजोर नतीजों पर ज्यादा प्रतिक्रिया दिखाता है तो आईटी स्टॉक्स में ट्रेडिंग का मौका बन सकता है। इस दौरान स्टॉक्स की कीमतें अपने फेयर वैल्यू से नीचे जा सकती हैं।

नोमुरा टेक्नोलॉजी IT सेक्टर को लेकर सावधानी बरतती दिख रही है। उसे आईटी सर्विसेज के लिए डिस्क्रेशनरी डिमांड जल्द बढ़ने की उम्मीद नहीं दिखती। उसका मानना है कि इस साल अलग-अलग कंपनियों का प्रदर्शन अलग-अलग रह सकता है। IIFL का मानना है कि इस साल डिमांड के लिहाज से मार्केट को निराशा का सामना करना पड़ सकता है। यह कंपनियों के ग्रोथ के गाइडेंस में नजर आएगा।

Colgate Palmolive

इस कंपनी के स्टॉक्स में तेजी जारी है। शहरी इलाकों में मांग बढ़ी है। नए वित्त वर्ष में रूरल मार्केट में डिमांड धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है। उधर, कच्चे माल की कीमतों में नरमी है। सेंट्रम का कहना है कि इन वजहों से कोलगेट पामोलिव के स्टॉक की दोबारा रेटिंग हो सकती है। Colgate मार्केटिंग पर निवेश बढ़ा रही है। कंपनी ओरल-केयर कैटेगरी की ग्रोथ के लिए कोशिश कर रही है। बेयर्स की दलील है कि डिमांड उम्मीद से कम रह सकती है। कुछ प्रमुख कच्चे माल की कीमतें बढ़ रही हैं। पैकेजिंग मैटेरियल पर भी कंपनी का खर्च बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें