IT Sector Q3 Results Expectation: कैसे रह सकते हैं सेक्टर के Q3 के नतीजे? ग्रोथ में दिखेगी तेजी या सुस्त रहेगी डिमांड

IT Sector Q3 Results Expectation: तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले IT शेयरों में दबाव दिख रहा है। TCS और HCL टेक आज करीब 2 फीसदी फिसले है। गुरूवार से TCS के साथ IT कंपनियों के नतीजों की शुरूआत होगी। जानकारों के मुताबिक Q3 में दिग्गजों से ज्यादा मिडकैप IT कंपनियां कमाल कर सकती हैं

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले IT शेयरों में दबाव दिख रहा है। TCS और HCL टेक आज करीब 2 फीसदी फिसले है।

IT Sector Q3 Results Expectation: तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले IT शेयरों में दबाव देखने को मिला। TCS और HCL टेक आज करीब 2 फीसदी फिसले। गुरूवार से TCS के साथ IT कंपनियों के नतीजों की शुरूआत होगी। जानकारों के मुताबिक Q3 में दिग्गजों से ज्यादा मिडकैप IT कंपनियां कमाल कर सकती हैं। बता दें कि Q2 के बाद निफ्टी ने जहां 8 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है वहीं आईटी इंडेक्स ने 3.5 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

दरअसल मैक्रो अनिश्चितता में कमी, H1-B वीजा के पक्ष में ट्रंप और कमजोर रुपये के चलते आईटी सेक्टर को लेकर बाजार उत्साहित नजर आ रहा है। एनालिस्ट्स के मुताबिक CY25 में IT खर्च आउटलुक सुधरेगा और US BFSI के बाहर भी रिकवरी की उम्मीद है।

कब आएंगे नतीजे


टीसीएस के नतीजे 9 जनवरी को आएंगे। वहीं 13 जनवरी को एचसीएल टेक, 16 जनवरी को इंफोसिस और LTIMINDTREE के नतीजे आएंगे। 17 जनवरी को WIPRO और TECH MAHINDRA अपने तिमाही नतीजे पेश किए।

एनालिस्ट का मानना है कि सेक्टर के लिए ज्यादातर कमजोर तिमाही होती है। छुट्टियों, furloughs के चलते कमजोर होता है। क्रॉस करेंसी की मार भी पड़ सकती है। इसलिए Q3 में ग्रोथ में सुस्ती मुमकिन है। हालांकि ग्रोथ को लेकर दिक्कत जारी रह सकती है। मिडकैप कंपनियां के नतीजे लार्जकैप से अच्छे हो सकते हैं।

क्या है अनुमान

CnbcTV18 के अनुमान के मुताबिक Q3 तिमाही में TCS का कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ में तिमाही दर तिमाही आधार पर 0.3 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है जबकि WIPRO के CC आय ग्रोथ में 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं तिमाही आधार पर Q3 में INFOSYS, PERSISTENT और COFORGE के कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ में क्रमश: 0.9 फीसदी, 4.4 फीसदी और 4.7 फीसदी का उछाल मुमकिन है।

तीसरी तिमाही में इंफोसिस की आय ग्रोथ गाइडेंस 3.75 – 4.5% पर रह सकती है । जबकि एचसीएल टेक की आय ग्रोथ गाइडेंस 3.5-5% पर रहने की संभावना है।

गाइडेंस अनुमान को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय

सीएलएसए ने इंफोसिस के लिए 4.25-4.75% पर गाइडेंस अनुमान दिया है। वहीं नुवामा ने 4.25-4.75%, UBS ने 4-5 फीसदी, Kotak Inst ने 4.5-4.75 फीसदी और Ambit ने 4.5-5 फीसदी का गाइडेंस अनुमान जताया है।

वहीं एचसीएल टेक के लिए नुवामा ने गाइडेंस अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि सीएलएसए ने 4-5 फीसदी, Kotak Inst ने 4.5-5 फीसदी , Ambit ने 4.5-5.5 फीसदी का गाइडेंस अनुमान जताया है।

IT सेक्टर: कहां रहेगी नजर?

क्लाइंट बजट पर कमेंट्री, डिस्क्रेशनरी खर्च में रिकवरी, हाइरिंग में सुधार, BFSI, टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग पर नजर रहेगी।

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 234 अंक चढ़ा, निफ्टी 23700 के पार हुआ बंद, ऑयल एंड गैस, एनर्जी शेयरों में बढ़त

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।