IT share UNDER PRESSURE : निफ्टी IT इंडेक्स 3% से ज्यादा टूटा, जानिए क्या रही इसकी वजह

IT sector : निफ्टी IT इंडेक्स आज 3 फीसदी से ज्यादा फिसल गया। परसिस्टेंट, टेक महिंद्रा, एम्फैसिस में 4 से 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। IT इंडेक्स आज 3 फीसदी से ज्यादा टूटा गया 14 अगस्त के बाद ये सबसे निचले स्तरों पर पहुंचा गया

अपडेटेड Oct 31, 2024 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
IT share : CAPGEMINI के रेवेन्यू गाइडेंस घटाने से आईटी शेयरों में निवेशकों के सेंटिमेंट बिगड़ गए हैं। बता दें की CAPGEMINI फ्रांस की IT कंस्लटिंग कंपनी है

Nifty IT index : निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली का दबाव दिखा। 31 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी सूचकांक लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए आईटी,एफएमसीजी और बैंकों में बिकवाली के बीच निफ्टी 24,200 से नीचे गिर गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 553.12 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 79,389.06 पर और निफ्टी 135.50 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,205.35 पर बंद हुआ। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज हल्के हरे रंग में खुला लेकिन तुरंत लाल निशान में फिसल गया। दिन के बढ़ने के साथ नुकसान बढ़ता गया और बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। अक्टूबर के महीने में, बीएसई सेंसेक्स 5.8 फीसदी और निफ्टी 50 इंडेक्स 6.2 फीसदी गिरा है।

आज बाजार को सबसे ज्यादा चोट आईटी,एफएमसीजी और बैंकों में बिकवाली से लगी है। कैपजैमिनी के रेवेन्यू गाइडेंस घटाने से IT कंपनियों का मूड बिगड़ गया। निफ्टी IT इंडेक्स आज 3 फीसदी से ज्यादा फिसल गया। परसिस्टेंट, टेक महिंद्रा, एम्फैसिस में 4 से 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। IT इंडेक्स आज 3 फीसदी से ज्यादा टूटा गया 14 अगस्त के बाद ये सबसे निचले स्तरों पर पहुंचा गया। आखिर इस सेक्टर में इतनी घबराहट क्यों है आइए इस पर डालते हैं एक नजर।

CAPGEMINI के रेवेन्यू गाइडेंस घटाने से आईटी शेयरों में निवेशकों के सेंटिमेंट बिगड़ गए हैं। बता दें की CAPGEMINI फ्रांस की IT कंस्लटिंग कंपनी है। कंपनी ने अपने गाइडेंस में कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू में 2-2.4 फीदी की डी-ग्रोथ की आशंका जताई है। इसके पहले 0.5-1.5 फीसदी डी ग्रोथ की आशंका जताई गई थी। CAPGEMINI के मार्जिन गाइडेंस में भी कमी की गई है। इसे पहले के 13.3-13.6 फीसदी के मुकाबले 13.3-13.4 फीसदी कर दिया गया है।


Market outlook : लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट, जानिए 1 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि ये सिर्फ एक तात्कालिक रिएक्शन हैं। लंबी मिड से लॉन्ग टर्म नजरिए से मौजूदा चुनौती के माहौल में IT सेक्टर ठीक लग रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ से आज ही आईटी शेयरों पर बात करते हुए समीर ने कहा कि मौजूदा चुनौती के माहौल में IT सेक्टर ठीक लग रहा है। IT सेक्टर में बड़े निगेटिव की आशंका नहीं है। समीर ने बताया कि उनके पोर्टफोलियों में 13-14 फीसदी हिस्सा IT का है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।