Credit Cards

IT Stocks: निफ्टी आईटी का एक भी शेयर ग्रीन नहीं, एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

IT Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी उठा-पटक है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Senex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड और ग्रीन जोन में झूल रहे हैं तो दूसरी तरफ आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव है। बिकवाली का दबाव ऐसा है कि निफ्टी आईटी का कोई भी स्टॉक्स ग्रीन नहीं है

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
IT Stocks: आईटी स्टॉक्स में लगातार तीन दिनों से चल रही खरीदारी आज खत्म हो गई और निफ्टी आईटी का कोई भी स्टॉक ग्रीन नहीं है।

IT Stocks: आईटी स्टॉक्स में लगातार तीन दिनों से चल रही खरीदारी आज खत्म हो गई और निफ्टी आईटी का कोई भी स्टॉक ग्रीन नहीं है। निफ्टी आईटी पर 10 स्टॉक्स लिस्टेड हैं, जिसमें से हर स्टॉक आज लाल हैं। इसकी वजह ये है कि निवेशकों ने पिछले कुछ दिनों की तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली की। इसके अलावा उन्हें अब अमेरिकी फेड पॉलिसी का इंतजार है। इसके चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स मुनाफावसूली की हवा में आधे फीसदी से अधिक टूट गया। पिछले 10 कारोबारी दिनों में नौ दिन यह ग्रीन रहा है और इसकी वजह अमेरिकी फेड पॉलिसी में ब्याज दरों में कटौती होने की संभावना है। अमेरिकी पॉलिसी का भारतीय आईटी स्टॉक्स पर इसलिए दिखता है क्योंकि घरेलू आईटी कंपनियों का अधिकतर रेवेन्यू अमेरिकी मार्केट से आता है। आज की बात करें तो सबसे अधिक दबाव कोफोर्ज और टीसीएस में है।

स्टॉकवाइज क्या है स्थिति?

निफ्टी आईटी पर लिस्टेड सभी 10 शेयर आज रेड जोन में हैं। सबसे अधिक गिरावट फिलहाल कोफोर्ज (Coforge) और टीसीएस (TCS) में है जिनमें 1-1 फीसदी से अधिक गिरावट है। इसके अलावा बाकी आठ स्टॉक्स -एलटीआईमाइंडट्री (LITMindTree), इंफोसिस (Infosys), एमफेसिस (MPhasis), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems), एचसीएलटेक (HCLTech), ओएफएसएस, विप्रो (Wipro) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में एक फीसदी से कम गिरावट है।


क्या है एक्सपर्ट का रुझान?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के रिसर्च हेड (टेक्निकल और डेरिवेटिव) समीत चवन (Sameet Chavan) का कहना है कि घरेलू स्तर पर फिलहाल कोई अहम ट्रिगर नहीं है, तो वैश्विक डेवलपमेंट पर नजर रहेगी। एंजेल वन के रिसर्च हेड के मुताबिक अमेरिकी फेड ब्याज दरों से जुड़ी नीतियों पर क्या फैसला लेता है, इसका आईटी शेयरों पर असर दिखने के आसार हैं। उन्होंने निवेशकों को मार्केट की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सतर्क रहने और प्रभावी रिस्क मैनेजमेंट लागू करने की सलाह दी है।

Vedanta ने की ₹3323 करोड़ की ब्लॉक डील, Hindustan Zinc का शेयर धड़ाम

DLF News: ₹11000 करोड़ का लग्जरी प्रोजेक्ट, एक ही हफ्ते में सोल्ड आउट, क्या है खास?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।